/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bangladesh-plane-crash-2025-07-21-22-33-37.jpg)
ढाका, वाईबीएन डेस्क। बांग्लादेश में हुए भीषण प्लेन क्रैश ने तबाही मचा दी। चश्मदीदों के अनुसार, अचानक आग का गोला गिरा और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वायुसेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका के माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटना का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को सामने से देखा और बताया कि यह कितना भयानक था। माइलस्टोन कॉलेज के छात्र फहीम हुसैन बताया, "जहां मैं खड़ा था वहां से 10 फीट आगे यह प्लेन क्रैश हुआ। वहां पर क्लास चल रही थी। इस दुर्घटना में बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा।" प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ढाका में हुई दुखद विमान दुर्घटना में कई लोगों, खासकर युवा छात्रों की मृत्यु से हम आहत और दुखी हैं।
'जोरदार धमाका हुआ और मच गई चीख-पुकार'
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज के एक अन्य छात्र ने बताया, "मैं सातवीं मंजिल पर क्लास में था और खिड़की से बाहर देख रहा था। अचानक मैंने बगल वाली इमारत की पहली मंजिल पर एक विमान को टकराते देखा। वहां जूनियर बच्चे पढ़ रहे थे। पूरा इलाका आग की लपटों से घिर गया और इमारत से चीखें आने लगीं।"
प्लेन क्रैश घटना के बाद आपातकालीनकर्मियों और कई एम्बुलेंसों को कॉलेज परिसर में आते-जाते देखा गया। गेट के बाहर छात्रों के माता-पिता बेचैन होकर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे। कॉलेज के एंट्री गेट पर एक छात्र के पिता ने कहा, "मैंने अपने बेटे से फोन पर बात की है, लेकिन वह अभी तक मुझे यहां नहीं मिला है।" आईएसपीआर के अनुसार, बांग्लादेश वायु सेना का चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरा और लगभग 1:30 बजे ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया।
मेरे सामने पड़ा था प्लेन- चश्मदीद
माइलस्टोन कॉलेज के एक अन्य छात्र अब्दुल्ला अल फहद ने कहा, "मैं हॉस्टल का छात्र हूं. लंच के बाद हम अगले क्लास का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक तेज अवाज आई. जब बाहर जाकर देखा तो एक विमान ठीक मेरे सामने गिरा था. कुछ समय पहले हमने इमारत के ऊपर एक विमान को चक्कर लगाते देखा था. मेरे साथ मेरे दो दोस्त भी थे उनमें से कोई भी जिंदा नहीं बचा।"
ढाका ट्रिब्यून ने फायर सर्विस कंट्रोल रूम की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम के हवाले से बताया, "हमें दोपहर 1:18 बजे सूचना मिली कि उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बचाव कार्य के लिए उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल फायर स्टेशनों की कई गाड़ियां मौके पर जुटी हुई हैं।" विमान ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और लगभग 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई।
पीएम मोदी ने ढाका विमान हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ढाका में हुए बांग्लादेश वायुसेना के एफ7 विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ढाका में हुई दुखद विमान दुर्घटना में कई लोगों, खासकर युवा छात्रों की मृत्यु से हम आहत और दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करने को तैयार है।" Bangladesh plane crash | fireball crash | Bangladesh air crash 2025 not present i