Advertisment

Brazil-USA tensions: लूला ने ट्रंप से बात ठुकराई, बोले- मोदी और जिनपिंग से करूंगा संपर्क

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने अमेरिका से बिगड़ते संबंधों पर चिंता जताई। ट्रंप से बात करने से इनकार किया और पीएम मोदी व शी जिनपिंग से संपर्क करने की बात कही।

author-image
Dhiraj Dhillon
President of Brazil Lula da Silva and PM Modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ब्राजील, वाईबीएन डेस्क। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने अमेरिका के साथ बिगड़ते संबंधों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कॉल नहीं करेंगे क्योंकि ट्रंप बात नहीं करना चाहते। अमेरिका द्वारा ब्राजील के उत्पादों पर 50% तक आयात शुल्क लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में जबरदस्त तनाव उत्पन्न हो गया है।लूला ने इस दिन को "ब्राजील-अमेरिका रिश्तों का सबसे अफसोसजनक दिन" करार दिया और कहा कि ब्राजील अमेरिका के इस एकतरफा फैसले के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) जैसे सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी बात रखेगा।

पीएम मोदी और शी जिनपिंग से करेंगे बात

राष्ट्रपति लूला ने बताया कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा- मैं शी जिनपिंग को कॉल करूंगा, प्रधानमंत्री मोदी को भी कॉल करूंगा, लेकिन ट्रंप को नहीं।हालांकि, लूला ने यह स्पष्ट किया कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फिलहाल बात नहीं करेंगे, क्योंकि पुतिन यात्रा नहीं कर सकते हैं।

अमेरिका की चेतावनी: BRICS से दूरी रखो

Advertisment
अमेरिका ने पहले ही BRICS देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) को चेताया था कि अगर उनके नीतिगत रुख अमेरिका के खिलाफ पाया गया तो 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इससे स्पष्ट है कि BRICS अमेरिका की वैश्विक नीति के सामने एक नया मोर्चा बनकर उभर रहा है।

बोलसोनारो केस पर भी अमेरिका नाराज़

इस बीच, ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट में रखने के फैसले से अमेरिका और भड़क गया है। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के वेस्टर्न हेमिस्फियर ब्यूरो ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यायमूर्ति अलेक्जेंडर डी मोराइस के खिलाफ मैग्निट्स्की एक्ट के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं, क्योंकि वे कथित रूप से विपक्ष की आवाज को दबा रहे हैं।न्यायमूर्ति डी मोराइस ने अमेरिकी प्रतिबंधों को खारिज करते हुए कहा कि उनका न्यायिक कार्य देश के संविधान और कानूनों के तहत है, और वे किसी दबाव में नहीं आएंगे।
Advertisment

ट्रंप की पहल को लूला ने ठुकराया

कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि लूला उनसे कॉल पर बात कर सकते हैं ताकि व्यापार विवाद सुलझाया जा सके। ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद ने भी ट्रंप की इस पहल का स्वागत किया था। बावजूद इसके, राष्ट्रपति लूला ने अब साफ कर दिया है कि वे पहल नहीं करेंगे।
brazil | India Brazil Ties | america | US | donald trump | modi not present i
modi donald trump US america brazil India Brazil Ties
Advertisment
Advertisment