/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/cambodia-thailand-conflict-2025-07-24-12-20-23.jpg)
Thailand Cambodia Conflict : कंबोडिया ने तबाह किए बैंकॉक गैस स्टेशन, थाईलैंड की जवाबी एयरस्ट्राइक | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज गुरूवार 24 जुलाई 2025 को कंबोडिया और थाईलैंड के बीच अब एक नया संघर्ष शुरू हो गया है। इसके बाद दोनों देशों ने एक दूसरे के ऊपर गोलाबारी और रॉकेट से हमले करना शुरू कर दिया है। आरटी न्यूज से मिली जानकारी के मुताबिक कंबोडिया के हमले में थाईलैंड का एक गैस स्टेशन तबाह हो गया है। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्टों में थाईलैंड द्वारा कंबोडिया पर एयरस्ट्राइक करने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
थाईलैंड के गैस स्टेशन पर कंबोडिया ने BM-21 रॉकेट से हमला किया है। इसके बाद बैंकॉक में हड़कंप मच गया है। सैनिक अपनी जान बचाने के लिए कई जगहों पर फर्श पर लेटे हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कई लोगों के हताहत होने की खबरें सामने आ रही हैं। अभी तक की अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, इस झड़प में 2 लोगों की मौत हुई है और कई स्कूली बच्चे और आम नागरिक घायल हुए हैं।
⚡️BM-21 rockets DESTROY gas station in Thailand
— RT (@RT_com) July 24, 2025
Cambodian and Thai troops CLASH; reports of multiple victims
2 deaths and injured many school children and civilians — unconfirmed reports https://t.co/tdHM3WTDXspic.twitter.com/u28Uzpwufk
थाईलैंड ने किया कंबोडिया पर जवाबी एअर स्ट्राइक
इस बीच अंतरराष्ट्रीय मीडिया के हवाले दावा किया जा रहा है कि थाईलैंड ने कंबोडिया पर जवाबी एयरस्ट्राइक कर दी है। इसमें एफ-16 फाइटर जेटों का इस्तेमाल करने का दावा किया गया है। अभी और अन्य ब्यौरा का इंतजार है।
Thailand Cambodia Conflict 2025 | War | Rocket Attack