Advertisment

कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं, Kapil Sharma को खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी

कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले Kap's Café पर 10 जुलाई को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। इस घटना की जांच कनाडा पुलिस कर रही है और प्रारंभिक जांच में खालिस्तानी समर्थकों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

author-image
Ranjana Sharma
Kashi22 (8)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं, लेकिन इस बार मामला कॉमेडी से जुड़ा नहीं बल्कि खालिस्तानी आतंक और आतंकी धमकी से जुड़ा है। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में हाल ही में खुले उनके 'Kap’s Café' पर 10 जुलाई की रात अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद कनाडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।शुरुआती जांच में इस हमले के पीछे खालिस्तानी समर्थकों की भूमिका सामने आ रही है। वहीं, खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और वांछित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना के बाद एक वीडियो संदेश जारी कर कपिल शर्मा को सीधी धमकी दी है।
Advertisment

कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है

कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी खून-पसीने की कमाई वापस भारत ले जाओ। यहां हिन्दुत्व फैलाने की साजिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पन्नू ने आरोप लगाया कि कपिल शर्मा अपने कैफे के जरिए हिंदुत्व की विचारधारा को विदेश में फैलाने का काम कर रहे हैं। उसने यहां तक पूछ लिया कि Kap's Café कॉमेडी का अड्डा है या फिर एक राजनीतिक प्रोपेगेंडा?

बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

Advertisment
हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह ने ली है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े बताए जा रहे हैं। हालांकि कनाडा की पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन हमलावरों के आतंकी कनेक्शन की जांच तेज कर दी गई है। कपिल शर्मा की तरफ से इस पूरे मामले में कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।

भारत में पन्नू पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज

भारत सरकार की नजर में पन्नू वांछित आतंकवादी है। एनआईए और कई राज्यों की पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ 104 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें राजद्रोह, आतंकी फंडिंग, और देश विरोधी गतिविधियां शामिल हैं। भारत में SFJ को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया जा चुका है। एनआईए का कहना है कि पन्नू का मुख्य मकसद भारत में अशांति फैलाना, सरकारी संस्थाओं को कमजोर करना और विशेष रूप से पंजाब को भारत से अलग करने की साजिश को बढ़ावा देना है।
Advertisment

क्या है Kap’s Café और फायरिंग की घटना?

कपिल शर्मा ने 4 जुलाई 2024 को 'Kap’s Café' की शुरुआत की थी। यह कैफे सरे शहर में स्थित है, जो कनाडा में भारतीय समुदाय का एक प्रमुख केंद्र है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद 10 जुलाई की रात कैफे पर फायरिंग हुई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।अब यह मामला सिर्फ कॉमेडी या बिजनेस का नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क और विचारधारा की लड़ाई बन चुका है।
Advertisment
Advertisment