नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में प्रस्तावित नहर परियोजनाओं के खिलाफ जनता का विरोध अब उग्र होता जा रहा है। शुक्रवार को कराची से नवाबशाह जाते समय राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो के काफिले पर लाठी-डंडों से हमला हुआ। यह वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसने पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
विरोध क्यों हो रहा है?
पाक सरकार सिंधु नदी पर नहरें बनाकर चोलिस्तान के बंजर इलाकों में खेती करने की योजना पर काम कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इससे सिंध को जल संकट का सामना करना पड़ेगा और उनका जल संसाधन छिन जाएगा। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और नेशनल असेंबली की सदस्य आसिफा भुट्टो के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर घेर लिया। यह घटना जमशोरो टोल प्लाजा के पास हुई, जहां पर एक विवादित नहर परियोजना को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन जारी है। जैसे ही स्थिति तनावपूर्ण हुई, सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आसिफा को सुरक्षित निकाल लिया।
संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि सार्वजनिक शांति में बाधा डालने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि सुरक्षा एजेंसियां हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।