Advertisment

कोल्डप्ले किस कैम विवाद के बाद एस्ट्रोनॉमर कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट ने तलाक की अर्जी दी

एक वायरल वीडियो में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में उनके और उनके बॉस एंडी बायरन के बीच आलिंगन का वीडियो सामने आने के बाद उन्हें कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा था। अमेरिका के कारपोरेट जगत में यह मामला काफी चर्चित रहा है।

author-image
Mukesh Pandit
Coldplay concert

File picture

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

न्यूयार्क, वाईबीएन डेस्क। अपने बॉस के साथ किस विवाद से चर्चा में आई एस्ट्रोनामर कंपनी की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पति से तलाक की अर्जी दायर की है।  एक वायरल वीडियो में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में उनके और उनके बॉस एंडी बायरन के बीच आलिंगन का वीडियो सामने आने के बाद उन्हें कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा था। इस एक घटना ने क्रिस्टिन की जिंदगी में तूफान खड़ा कर दिया है।

सीईओ एंड्रयू कैबोट का तीसरा तलाक

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार,मानव संसाधन (HR) की पूर्व प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पति एंड्रयू कैबोट से तलाक के लिए अर्जी दी है। रिपोर्ट में डेली मेल द्वारा समीक्षा किए गए दस्तावेजों का हवाला दिया गया, जिनसे पता चलता है कि कैबोट ने 13 अगस्त को न्यू हैम्पशायर के पोर्ट्समाउथ कोर्ट में तलाक के कागजात प्रस्तुत किए थे। यह परिवार के स्वामित्व वाली प्राइवेटियर रम के सीईओ एंड्रयू कैबोट का तीसरा तलाक है।

कंसर्ट के दौरान शूट हुआ था वीडियो

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के मैसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एस्ट्रोनॉमर कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट अपने बॉस एंडी बायरन के साथ किस करती नजर आईं। जब उन्हें पता चला कि कैमरा उनकी तरफ है तो वह दोनों हाथों से अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आईं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। बाय़रन को भी कंपनी से हटना पड़ा, जबकि क्रिस्टिना ने इस्तीफा सौंप दिया था। Coldplay controversy 

Coldplay controversy,
Advertisment
Advertisment