/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/DdSRbmFhcjE8Lv0ZLuBc.jpg)
Presidential candidate Miguel Uribe addressing a rally in a public park। Security personnel take him to hospital after the attack.
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बोगोटा (कोलंबिया), वाईबीएन डेस्क। कोलंबिया में बड़ी घटना हुई है। राजधानी बोगोटा के फोंटीबोन जिले में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और विपक्षी सीनेटर मुगुएल उरीबे को गोली मार दी गई। एक सार्वजनिक पार्क में चुनावी कार्यक्रम के दौरान उरीबे को पीठ में गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल उरीबे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बोगोटा के मेयर ने की पुष्टि
बोगोटा के मेयर कार्लोस गैलन ने पुष्टि की है कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और राजधानी के सभी प्रमुख अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मरीज को किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक्स पर पोस्ट कर घटना की निंदा करते हुए लिखा, "यह एक मां की मौत और मातृभूमि के घायल होने का दर्द है।" कोलंबियाई सरकार ने बयान जारी कर हमले को हिंसा का गंभीर उदाहरण बताया और इसकी गहन जांच की घोषणा की।
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक्स पर पोस्ट कर घटना की निंदा करते हुए लिखा, "यह एक मां की मौत और मातृभूमि के घायल होने का दर्द है।" कोलंबियाई सरकार ने बयान जारी कर हमले को हिंसा का गंभीर उदाहरण बताया और इसकी गहन जांच की घोषणा की।
जानिए कौन हैं मुगुएल उरीबे?
39 वर्षीय मुगुएल उरीबे डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सदस्य हैं। यह पार्टी पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे द्वारा स्थापित की गई थी। हालांकि दोनों के बीच कोई पारिवारिक संबंध नहीं है। मुगुएल कोलंबिया के एक सशक्त विपक्षी नेता माने जाते हैं और आगामी राष्ट्रपति चुनावों में प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/vg4VQcjCjDenuzgHSdd7.jpg)
उनकी मां की भी हत्या कर चुका है ड्रग माफिया
मुगुएल उरीबे की मां डायना टर्बे एक प्रसिद्ध पत्रकार थीं। उन्हें 1991 में कुख्यात ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार के मेडेलिन कार्टेल ने अगवा कर लिया था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी। यह घटना कोलंबिया के इतिहास में पत्रकारों पर सबसे क्रूर हमलों में से एक मानी जाती है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और सुरक्षा सवाल
इस हमले ने कोलंबिया में चुनावी सुरक्षा और ड्रग माफिया के राजनीतिक हस्तक्षेप पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। देशभर में इस घटना की निंदा हो रही है और विपक्षी नेताओं ने भी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Advertisment