Advertisment

Ronaldo ने जॉर्जिना रॉड्रिगेज संग की सगाई, इतने करोड़ की रिंग पहनाई

पुर्तगाल और अल नस्र के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिगेज से सगाई की। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर 8.76 करोड़ की डायमंड रिंग दिखाते हुए रोमांटिक पोस्ट साझा की।

author-image
Dhiraj Dhillon
Ronaldo and Georgina – Photo Instagram

Photograph: (Instagram)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
लिस्बन, वाईबीएन डेस्क पुर्तगाल और अल नस्र फुटबॉल क्लब के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी लंबी समय से पार्टनर रहीं जॉर्जिना रॉड्रिगेज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के साथ अपने हाथ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- हां, मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में भी।

Ronaldo and Georgina – Photo- Instagram

नौ साल से कर रहे थे डेट

रोनाल्डो और जॉर्जिना 2016 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और लगभग 9 साल बाद अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला लिया। दोनों की मुलाकात एक ब्रांड स्टोर में हुई थी और 2017 में इन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इस कपल के चार बच्चे हैं- एवा मारिया और मातेओ (सरोगेसी, 2017), अलाना मार्टिना (2017) और बेला एस्मेराल्डा (2022)। इसके अलावा, रोनाल्डो का एक बेटा क्रिस्टियानो जूनियर (2010) भी है।

जॉर्निना के बारे में जानें

जॉर्जिना, जो एक प्रशिक्षित डांसर और मॉडल हैं, का जन्म अर्जेंटीना में हुआ और वे स्पेन के जाका में पली-बढ़ीं। उन्होंने नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज "आई एम जॉर्जिना" में अपने निजी जीवन की झलक भी दिखाई।
Advertisment

Ronaldo and Georgina Photo Instagram

ऐसे किया प्रपोज

खबरों के अनुसार, रोनाल्डो ने जिस डायमंड रिंग के साथ जॉर्जिना को प्रपोज किया, उसकी कीमत करीब 1 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 8.76 करोड़ रुपये) है। वर्तमान में यह कपल अपने बच्चों के साथ सऊदी अरब में रह रहा है, जहां रोनाल्डो अल नस्र क्लब के लिए खेलते हैं।
sports | Football
sports Football
Advertisment
Advertisment