/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/pm-modi-in-bhutan-1-2025-11-11-12-24-52.jpg)
थिम्फू (भूटान), वाईबीएन न्यूज। दिल्ली ब्लास्ट के बाद जैसी उम्मीद थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैसा ही बयान सामने आया है। दो दिन के दौरे पर भूटान पहुंचे पीएम मोदी ने दिल्ली में हुई कार बम विस्फोट की घटना पर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह आतंकवादी साजिश थी और इसकी पूरी तह तक जांच की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीटीआई के मुताबिक थिम्फू के चंगलिमिथांग सेलिब्रेशन ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आज मैं भारी मन के साथ यहां आया हूं। कल दिल्ली में हुई घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है…जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। हमारी एजेंसियां इस मामले की गहराई तक जांच करेंगी।
VIDEO | Bhutan: Addressing a gathering at Changlimithang celebration ground in Thimphu, PM Modi (@narendramodi) says, “…Today I have come here with a heavy heart. Yesterday’s incident in Delhi has shocked everyone… All those responsible will be brought to justice. Our agencies… pic.twitter.com/KIWpShZOGn
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
पीएम मोदी बोले- कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह की घटनाओं से देश की सुरक्षा और शांति पर असर नहीं पड़ेगा। भूटान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की ठोस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है और दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित की जाएगी।
पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों की सराहना की
पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों की सराहना की और कहा कि उनके सतर्क प्रयासों के कारण ही कई बड़ी साजिशों को समय रहते नाकाम किया गया। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम मोदी का यह बयान न केवल देश की सुरक्षा के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सुरक्षा नीति को भी मजबूती प्रदान करता है। प्रधानमंत्री का यह कड़ा रुख जनता और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक संदेश है कि आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ कोई समझौता नहीं होगा।
Delhi Blast | PM's visit to Bhutan
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us