Advertisment

क्या Srilanka भाग गए पहलगाम हमले के आतंकी , चेन्नई से श्रीलंका पहुंची फ्लाइट की सघन चैकिंग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों की तलाश में, भारत से मिली सूचना के बाद शनिवार को चेन्नई से कोलंबो पहुंची एक फ्लाइट की गहन तलाशी ली गई।

author-image
Sanghpriya
एडिट
SRI LANKA AIRLINES
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों की तलाश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारत से मिली सूचना के बाद शनिवार को चेन्नई से कोलंबो पहुंची एक फ्लाइट की गहन तलाशी ली गई।

आशंका जताई गई थी कि पहलगाम हमले में शामिल छह संदिग्ध चेन्नई से उड़ान भरकर श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट UL 122 से कोलंबो पहुंचे हैं।

भारत से मिली थी सूचना

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने श्रीलंका को सचेत किया था कि पहलगाम के छह संदिग्ध विमान में सवार हैं। उन्होंने बताया कि संदिग्धों के श्रीलंकाई एयरलाइंस के विमान से कोलंबो पहुंचने की संभावना है।

श्रीलंकाई एयरलाइंस के बयान में कहा गया कि उन्‍हें चेन्‍नई एरिया कंट्रोल सेंटर ने भारत में वांछित संदिग्‍ध के बारे में अलर्ट किया गया था, जिसके विमान में सवार होने की आशंका थी।  विमान की गहन जांच की गई। इसके लिए स्‍थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क किया गया। 

विमान की गहन जांच, नहीं मिले संदिग्ध

Advertisment

श्रीलंका की राष्ट्रीय श्रीलंकन एयरलाइंस के बयान के अनुसार, एक फ्लाइट चेन्नई से कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 11:59 बजे पहुंची।  चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से संदिग्धों के बारे में अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क किया गया और विमान की पूरी तरह से जांच की गई। हालांकि,तलाशी में कोई भी संदिग्ध नहीं मिला।

सुरक्षा मानकों का पालन

एयरलाइंस ने कहा कि विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है, लेकिन अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रिया के कारण सिंगापुर के लिए उड़ान UL 308 में देरी हुई है। एयरलाइंस ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

पहलगाम हमले में हुई थी 26 की मौत

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक नेपाली पर्यटक सहित कम से कम 26 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है।

Pahalgam jammu kashmir terrorist attack Srilanka
Advertisment
Advertisment