/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/jRxCre60ci8Jo9ajhx41.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
सैंटो डोमिंगो, वाईबीएन नेटवर्क।
डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक दिल दहला देने वाला हादसा (Accident) सामने आया, जहां मशहूर नाइटक्लब ‘जेट सेट’ की छत लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक ढह गई। जश्न का माहौल पलभर में चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गया। अब तक 66 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 160 से अधिक लोग घायल हैं।
नेल्सी क्रूज समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों की मौत
कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर संगीत, रोशनी और तालियों की गूंज थी, लेकिन एक क्षण में सबकुछ तबाही में बदल गया। छत गिरने से मोंटेक्रिस्टि प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज समेत कई हाई-प्रोफाइल लोगों की भी जान चली गई। जेट सेट नाइट क्लब सैंट डोमिंगों का एक महत्वपूर्ण और प्रमुख नाइट क्लब है। हादसे के समय नाइट क्लब में राजनेता, खिलाड़ी और संगीत प्रेमियों समेत कई हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे।
राहत कार्य जारी, रेस्क्यू में जुटी टीमें
हादसे के 12 घंटे बाद भी राहत कार्य जारी है। दमकलकर्मी लकड़ी की बीमों को काटते हुए और ड्रिल मशीनों की मदद से मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में लगे हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हम कोई भी जान नहीं गंवाना चाहते, हर संभव कोशिश की जा रही है।
सुरक्षा मानकों को लेकर उठे सवाल
इस भयावह हादसे ने पूरे देश को हिला दिया है और एक बार फिर सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इमरजेंसी सेंटर के संचालक जुआन मैनुअल मेंडेज का कहना है कि मलबे में दबे कई लोगों में अभी भी जीवन की उम्मीद बाकी है। मलबे से आखिरी व्यक्ति को निकालने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा।