/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/kRHSz5SwumNttF2Kl7Zc.png)
Photograph: (YBN)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद से ही अपने फैसलों पर अमल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत उनके फैसलों की वजह से अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैरिफ का असर नहीं दिख रहा है।
इस मामले में व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है और चीन से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि क्या इन उपायों में कोई ढील दी जाएगी क्योंकि इन टैरिफ के परिणामस्वरूप कनाडा, मैक्सिको और चीन में बने सामान अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए बहुत महंगे हो सकते हैं।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर टैरिफ लगा दिया है। मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ लगाया गया है और कनाडाई ऊर्जा पर 10% टैरिफ लगाया गया है, जबकि चीन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाया गया है।
आपको बता दें कि ट्रंप ने इसे अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम के तहत लागू किया है। इसके बारे में उनका कहना है कि अवैध विदेशियों और फेंटेनाइल जैसे घातक ड्रग्स के कारण अमेरिकी नागरिकों को होने वाले खतरे से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। ट्रंप ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अमेरिकियों की सुरक्षा है और उन्होंने अपने अभियान में वादा किया था कि वह सीमा पर अवैध प्रवास और ड्रग्स की बाढ़ को रोकेंगे।
US President Donald J Trump posts, "Today, I have implemented a 25% Tariff on Imports from Mexico and Canada (10% on Canadian Energy), and a 10% additional Tariff on China. This was done through the International Emergency Economic Powers Act (IEEPA) because of the major threat… pic.twitter.com/zazVPB5KpU
— ANI (@ANI) February 1, 2025