/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/donald-trump-2025-08-30-12-37-13.jpg)
Photograph: (Google)
वाशिंगटन, वाईबीएनन्यूज। Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बड़ा आर्थिक झटका लगा है। फोर्ब्स की नई रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की नेटवर्थ एक ही महीने में 1.1 अरब डॉलर (Donald Trump Net Worth Fall) कम हो गई है। सितंबर में अमेरिका के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल होने वाले डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति पिछले एक माह में इतनी कैसे गिर गई, यह जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें।
संपत्ति में गिरावट के ये दो बड़े कारण आए सामने
अमेरिकी राष्ट्रपति की संपत्ति में गिरावट दर्ज होने के पीछे दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं, एक- क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का क्रैश होना और दूसरा- उनकी कंपनी TMTG (Trump Media & Technology Group) के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज होना। सितंबर, 2025 में जहां ट्रंप की कुल संपत्ति 7.3 अरब डॉलर थी, वहीं अब यह घटकर 6.2 अरब डॉलर रह गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कंपनी TMTG के शेयर पिछले एक महीने में 35% और छह महीनों में 55% तक गिर चुके हैं। पिछले शुक्रवार को बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट आई, जिसके बाद TMTG का स्टॉक 10.18 डॉलर तक टूट गया, यह अब तक का न्यूनतम स्तर है।
सितंबर में हुई थी तीन अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी
दिलचस्प बात यह है कि सितंबर 2025 तक ट्रंप की संपत्ति में 3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद वे Forbes 400 US Richest List में शामिल हुए थे। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से उनके परिवार के क्रिप्टो निवेशों और उनके नए व्यवसाय World Liberty Financial में मिले निवेश के कारण हुई थी। इस प्लेटफॉर्म ने 100 अरब WLFI टोकन लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत लॉन्च के वक्त 0.31 डॉलर थी, लेकिन अब यह घटकर 0.158 डॉलर रह गई है।
तीसरी तिमाही में 54.8 मिलियन डॉलर का घाटा
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी TMTG ने तीसरी तिमाही में 54.8 मिलियन डॉलर का घाटा दिखाया है। कंपनी की बिटकॉइन होल्डिंग्स का मूल्य 48 मिलियन डॉलर गिरा है। उधर, Bitcoin में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। 6 अक्टूबर को यह 125,000 डॉलर के उच्च स्तर पर था, जो अब 86,174 डॉलर पर आ गया है, यानी 30% तक की गिरावट।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)