/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/K9E79LekUfwxds7g4PVO.jpg)
वॉशिंगटन,वाईबीएन नेटवर्क
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने जा रहे हैं। शपथ लेने के बाद ट्रंप कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप पहले ही दिन 100 बड़े फैसले ले सकते हैं, जिसमें इमिग्रेशन, सीमा सुरक्षा, ऊर्जा और गवर्नेंस से जुड़े आदेश शामिल हो सकते हैं।
करीबी नेता ने किया दावा
ट्रंप के करीबी एक नेता ने कहा कि अमेरिकी कानून के मुताबिक कार्यकारी आदेश राष्ट्रपति का सीधा आदेश होता है। इसे लागू करना अनिवार्य है और इसे कानून जैसा ही दर्जा प्राप्त है। इसके लिए सदन से विधेयक पारित करने की जरूरत नहीं है। हालांकि कार्यकारी आदेश के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।
क्या होंगे बड़े फैसले?
सूत्रों के मुताबिक ट्रंप और उनकी टीम अपने एजेंडे को तुरंत लागू करना चाहती है, जिसके लिए वे कई पहलों पर नज़र भी रख रहे हैं। ट्रंप की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है और फाइलें तैयार हैं। ट्रंप इमिग्रेशन, ऊर्जा पर बड़े फैसले ले सकते हैं। इसके साथ ही वे सरकारी पदों पर नियुक्ति के नियमों में भी बड़े बदलाव कर सकते हैं।
ट्रंप सरकार में व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेदारी संभालने जा रहे स्टीफन मिलर ने कहा कि कार्यकारी आदेशों के तहत दक्षिणी सीमा पर आपातकाल घोषित किया जाएगा, सीमाओं पर सैन्य तैनाती की जाएगी, तस्करों को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही 'मेक्सिको में ही रहो' की नीति को फिर से लागू किया जाएगा।
'पकड़ो और छोड़ो' की नीति को खत्म किया जाएगा और देश को और समृद्ध बनाने के लिए ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।'
ट्रंप बिडेन के कई फ़ैसले बदल सकते हैं
अपने इन फ़ैसलों के अलावा, टर्म पर्सन बिडेन के कुछ फ़ैसलों को भी बदल सकते हैं, जिनमें आर्कटिक ड्रिलिंग को खोलना, पाइपलाइन लाइसेंसिंग/निर्माण में तेज़ी लाना, सरकारी कर्मचारियों को हटाने के लिए सुधार करना आदि शामिल हैं।
'वह (ट्रंप) हमेशा हम सभी के लिए लड़ते रहे हैं। इसका मतलब है कि हमारे लोगों को शिकार बनाने वाले आपराधिक गिरोहों और विदेशी गिरोहों का खात्मा होगा। इसका मतलब है कि हर अमेरिकी नागरिक को न्याय मिलेगा, जिसने किसी अवैध विदेशी के कारण अपने प्रियजन को खो दिया है।'
Trump Oath Ceremony: पोप फ्रांसिस ट्रंप पर हुए गुस्सा, कही बड़ी बात
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us