/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/csrp73RGJfVsz0H7MRC4.jpg)
वॉशिंगटन,वाईबीएन नेटवर्क
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दुनिया में कई चीजें बदल गईं। जस्टिन ट्रूडो को कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, हमास इसराइल युद्ध में युद्ध विराम की घोषणा की गई। ये सारी चीजें ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही हो गई थीं।
अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रंप के आने के बाद दुनिया के समीकरण काफी हद तक बदल जाएंगे। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाली अमेरिकी सरकार की नीतियां क्या हो सकती हैं। शपथ लेने के बाद ट्रंप खुद इस मामले पर अपनी राय देंगे, लेकिन आने वाले कार्यकाल में विदेशी मामलों में ट्रंप की नीतियों को दुनिया बड़ी दिलचस्पी से देख रही है।
ट्रंप ने चुनाव जीतने से पहले भी कई वादे किए थे, जिनमें रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास युद्ध और भी बहुत कुछ शामिल है, और इनके प्रभाव भी देखे जा सकते हैं। इनमें से बहुत कुछ ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही बदल गया है।
ट्रंप के शपथ लेने से पहले क्या बदला
इसराइल-हमास युद्ध विराम
शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने हमास को धमकी दी थी कि अगर हमास ने युद्ध नहीं रोका तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। जिसका असर रविवार को देखने को मिला जब इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू हो गया। इसके साथ ही बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।
हालांकि अमेरिका में जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच संघर्ष विराम के मुद्दे पर मतभेद रहे हैं, लेकिन इसराइल ने विवाद को खत्म करने और संघर्ष विराम कराने का श्रेय डोनाल्ड ट्रंप को दिया है।
जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा
चुनाव जीतते ही ट्रंप ने कनाडा पर हमला बोल दिया और नतीजन जस्टिन ट्रूडो को इस्तीफा देना पड़ा। जिसके बाद ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का राज्य बनाने की बात कह चुके हैं। अब ट्रंप पद संभालने के बाद इस मुद्दे पर क्या करेंगे।
ये दो मुद्दे हैं जो अभी भी हमारे साथ हैं, इसके अलावा कुछ और मुद्दे भी हैं जैसे सीरिया में असद सरकार का गिरना, रूस-यूक्रेन संघर्ष का बढ़ना, लेबनान में राष्ट्रपति चुनाव, वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद मादुरो का फिर से राष्ट्रपति बनना, ये सभी मामले ट्रंप के चुने जाने के बाद ही हुए हैं। अब राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप इन समीकरणों को क्या नई हवा देते हैं, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।