Advertisment

अफगानिस्तान में भूकंप के झटकों से कांप उठी धरती, 6.3 की तीव्रता के झटकों से थर्राए लोग

यह भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान में देर रात से लेकर सुबह तक के बीच 6.3 की तीव्रता से लेकर 5 की तीव्रता तक के कई भूकंप के झटके लगे हैं।

author-image
Mukesh Pandit
Earthquake in Afganistan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

काबुल, वाईबीएन डेस्क।ड़ोसी देश अफगानिस्तान  भूकंप के झटकों से बुरी थर्रा उठा है। एक के बाद एक भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों को दहला कर रख दिया है। यह भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान में देर रात से लेकर सुबह तक के बीच 6.3 की तीव्रता से लेकर 5 की तीव्रता तक के कई भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप से अफगानिस्तान में बड़े नुकसान और अब तक 9 लोगों की मौत की भी खबर है।

पाकिस्तान सीमा के पास केंद्र

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पाकिस्तान सीमा के पास नंगरहार प्रांत में था।अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप जलालाबाद से 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर आया। यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया। इस भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है और व्यापक क्षति होने की आशंका है। जियोलॉजिकल सर्वे  के अनुसार लगभग पांच लाख लोग इस भूकंप से प्रभावित हुए, जिन्हें मध्यम से बहुत तीव्र झटके महसूस हुए. इस तरह के झटके कमजोर संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

भारी नुकसान की आशंका

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार नंगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दरवेश ने बताया कि भूकंप में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई और 25 अन्य घायल हुए हैं. हालांकि, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव कार्य जारी है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश आज रात के भूकंप से हमारे कुछ पूर्वी प्रांतों में मानवीय और आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय अधिकारी और निवासी प्रभावित लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

कितनी रही भूकंपों की तीव्रता?

Advertisment

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में पहला भूकंप देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र जमीन के 160 किलोमीटर अंदर था। इसके बाद पूरी रात कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में रविवार-सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता। रात 12 बजकर 47 मिनट पर 6.3 की तीव्रता का भूकंप। रात 1 बजकर 8 मिनट पर 4.7 की तीव्रता का भूकंप।
रात 1 बजकर 59 मिनट पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप। रात 3 बजकर 03 मिनट पर 5 की तीव्रता का भूकंप। सुबह तड़के 5 बजकर 16 मिनट पर 5 की तीव्रता का भूकंप।

2023 में आया था भयानक भूकंप

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अफगानिस्तान में 7 अक्टूबर, 2023 को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान में हजारों लोगों की मौत हुई थी। तालिबान सरकार ने इस  भूकंप में कम से कम 4,000 लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया था। ये हाल के दिनों में अफगानिस्तान में आई सबसे  भयानक प्राकृतिक आपदा थी।  Afghanistan Earthquake 2025 | 8.9 magnitude earthquake | Earthquake | Delhi earthquake | Earthquake 2025 not present in content

Earthquake 2025 Delhi earthquake Earthquake 8.9 magnitude earthquake Afghanistan Earthquake 2025
Advertisment
Advertisment