/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/qFuU7KhUalfEwWWYvO0u.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
फ्लोरिडा, वाईबीएन नेटवर्क।
Elon musk | elon musk latest news | elon musk news: एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसX ने फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया। खास बात यह रही कि यह लॉन्च पूनम की रात हुआ। चांदनी रात में आसमान में एक बेहद अदभुत और खूबसूरत दृश्य उभर कर आया। इस मिशन में फाल्कन 9 ने कुल 21 Starlink सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में स्थापित किया। इनमें से 13 सैटेलाइट्स “Direct-to-Cell” तकनीक से युक्त हैं, जो मोबाइल टावर की आवश्यकता के बिना सीधे मोबाइल फोन से सैटेलाइट कनेक्टिविटी संभव बनाएंगे। इसका फायदा दूर-दराज और नेटवर्क-विहीन क्षेत्रों में मिलेगा।
T-Mobile के साथ साझेदारी में नई शुरुआत
Direct-to-Cell सेवा की शुरुआत अमेरिका में T-Mobile के साथ मिलकर की जा रही है। इसका उद्देश्य समुद्र, पहाड़ और अन्य दूरस्थ इलाकों में भी मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।यह लॉन्च स्पेसX के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है, क्योंकि यह कंपनी की कुल 400वीं उड़ान थी।2025 में यह 42वीं फाल्कन 9 लॉन्च
2025 में यह अब तक की 42वीं फाल्कन 9 लॉन्च है, जिनमें से 28 मिशन Starlink के लिए किए गए हैं। इस मिशन में प्रयुक्त पहला चरण (बूस्टर) पहले ही नौ बार उड़ान भर चुका था। लॉन्च के लगभग 2.5 मिनट बाद यह बूस्टर अटलांटिक महासागर में “A Shortfall of Gravitas” नामक ड्रोनशिप पर सफलतापूर्वक उतर गया, जो इसकी 10वीं सफल वापसी थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/teROVd42lpeP4nliDmWv.jpg)
Starlink नेटवर्क का तेजी से विस्तार
फाल्कन 9 के ऊपरी चरण ने सभी 21 सैटेलाइट्स को लगभग 1 घंटे में उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया। अब ये सैटेलाइट्स अपनी ऑपरेशनल ऑर्बिट में पहुंचकर Starlink नेटवर्क का हिस्सा बनेंगे, जो पहले से ही 7,000 से अधिक सैटेलाइट्स के साथ दुनिया भर में लो-लेटेंसी, हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रहा है।
Advertisment