/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/katherine-la-nasa-2025-09-15-08-19-39.jpg)
लॉस एंजेलिस, वाईबीएन न्यूज। 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन ला-नासा (Katherine LaNasa) के लिए आज की रात बेहद खास रही। उन्होंने अपने शो The Pitt में शानदार अभिनय के लिए ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। रविवार (14 सितंबर) को पीकॉक थिएटर, लॉस एंजेलिस में आयोजित इस समारोह में ला-नासा को यह सम्मान मिला।
भावुक होकर क्या बोलीं कैथरीन ला-नासा
अवॉर्ड मंच पर भावुक नजर आईं ला-नासा ने अकादमी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- ओह माय गॉडनेस, मैं इस सम्मान को पाकर गर्व और आभारी महसूस कर रही हूं। अपने करियर में मैंने हमेशा जॉन वेल के साथ काम करने का सपना देखा और उन्होंने सबकुछ ऊंचा उठाया।
नर्सों, को-स्टार्स और फैमिली को दिया धन्यवाद
ला-नासा ने आगे कहा कि वह इस सीरीज़ में काम करते समय जिन नर्सों से प्रेरित हुईं, उनके प्रति आभार जताती हैं। उन्होंने अपने को-स्टार्स, खासकर नोआ वाइली को धन्यवाद दिया। सबसे भावुक पलों में उन्होंने अपने बच्चों और पति ग्रांट शो को याद किया। ला-नासा बोलीं- मेरे बच्चे मुझे असली बनाते हैं और मेरे खूबसूरत पति ग्रांट शो हमेशा हर चीज में मेरा साथ देते हैं।” इस पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं।
कड़ी टक्कर में मिली जीत
इस कैटेगरी में ला-नासा की टक्कर पेट्रीशिया आर्क्वेट (Severance), कैरी कून (The White Lotus), जूलियन निकोलसन (Paradise), पार्कर पोसी (The White Lotus), नताशा रोथवेल (The White Lotus) और एमी लू वुड (The White Lotus) से थी।
काफी दिलचस्प रही एमी रेस
इस साल की एमी रेस काफी दिलचस्प रही। जहां Severance (Apple TV+) और The Pitt (HBO Max) बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में आमने-सामने हैं, वहीं लिमिटेड सीरीज़ कैटेगरी में नेटफ्लिक्स की Adolescence सबसे आगे चल रही है। हालांकि, एचबीओ मैक्स की The Penguin भी सरप्राइज दे सकती है।