Advertisment

Italy : पीएम जियोर्जिया मेलोनी की फेक तस्वीरें पॉर्न साइट पर पब्लिश, लोगों में आक्रोश

इटली की विभिन्न पार्टियों की महिला राजनेताओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें बदल दिया गया। इस मामले ने इटली में लगातार बने रहने वाली स्त्री-द्वेष और लिंग आधारित हिंसा पर बहस को फिर से छेड़ दिया है।

author-image
Manish kumar
GiorgiaMeloni

Photograph: (FILE PHOTO: @GiorgiaMeloni)

रोम, वाईबीएन न्यूज: प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और विपक्षी नेता एली श्लेन सहित कई हाई-प्रोफाइल इतालवी महिलाओं की एडिट की गई तस्वीरें एक पोर्नोग्राफिक वेबसाइट पर पोस्ट की गई है। इस घटना से इटली में आक्रोश की लहर है। अश्लील कैप्शन के साथ ये तस्वीरें या तो पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट्स या पब्लिक सोर्स से ली गईं, फिर इनमें फेरबदल करके इन्हें इतालवी प्लेटफॉर्म फिका (Phica) पर पब्लिश किया गया, जिसके 700,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

'द गार्डियन' के मुताबिक विभिन्न पार्टियों की महिला राजनेताओं की रैलियों, टीवी इंटरव्यू या छुट्टियों के दौरान बिकनी में ली गई तस्वीरों से छेड़छाड़ कर बदल दिया गया। इन्हें साइट के 'वीआईपी सेक्शन' में पब्लिश किया गया।

इटली में छिड़ी बहस

इस मामले ने इटली में लगातार बने रहने वाली स्त्री-द्वेष और लिंग आधारित हिंसा पर बहस को फिर से छेड़ दिया है। एक हफ्ते पहले ही मेटा ने 'मिया मोग्ली (मेरी पत्नी)' नामक एक इतालवी फेसबुक अकाउंट को बंद किया था। इसमें पुरुष अपनी पत्नियों या अज्ञात महिलाओं की इंटीमेट तस्वीरों को एक्सचेंज करते थे। 

फिका फ्लेटफॉर्म 2005 में शुरू हुआ और तब तक बेरोकटोक चलता रहा जब तक कि सेंटर-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी) के कई नेताओं ने इसके खिलाफ कानूनी शिकायत नहीं दर्ज कराई। पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।

Advertisment

कोरिएरे डेला सेरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलोनी, की बहन एरियाना भी इस साइट का निशाना बन चुकी हैं। उन्होंने बुधवार देर रात मीडिया से इस मुद्दे पर बात नहीं की। 

साइट पर जिनकी तस्वीरों को पोस्ट किया गया उनमें पाओला कोर्टेलेसी (एक अभिनेत्री व घरेलू हिंसा पर बनी हिट फिल्म "C’è Ancora Domani" की निर्देशक) और इन्फ्लुएंसर चियारा फेर्राग्नी जैसी जानी-मानी महिलाएं शामिल थीं।

प्रमुख महिलाओं ने उठाई आवाज

पीडी की नेता वेलेरिया कैंपाग्ना ने सबसे पहले इसके खिलाफ आधिकारिक शिकायत की, जिसके बाद कई और लोग सामने आए। इस मुहिम को इतालवी मीडिया ने "इटली का #MeToo" कहा। वेबसाइट बंद करने की मांग वाली ऑनलाइन याचिका पर 1,50,000 से ज्यादा साइन हो चुके हैं।

Advertisment

फेसबुक पर एक पोस्ट में, बुधवार को कैम्पाग्ना ने लिखा कि जब उन्हें पता चला कि उनकी तस्वीरें उनकी सहमति के बिना साइट पर प्रकाशित कर दी गईं, तो वह 'घृणा, गुस्सा और निराशा' से भर गईं और इस मुद्दे पर चुप नहीं रह सकीं। उन्होंने लिखा, "इन तस्वीरों में सिर्फ स्विमसूट फोटो ही नहीं, बल्कि मेरे सार्वजनिक और निजी जीवन के कुछ पल भी थे। इन पर लैंगिक भेदभावपूर्ण, अश्लील और हिंसक कमेंट्स थीं। मैं चुप नहीं रह सकती क्योंकि यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। यह हम सबके बारे में है। यह आजादी, सम्मान और बिना किसी डर के जीने के हमारे अधिकार के बारे में है।"

Italy News Giorgia Meloni
Advertisment
Advertisment