/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/WF2CmPkuYvbOkw9lPc9t.jpg)
Photograph: (Google)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/RHaWeI1rVSdO59hWUI2D.jpg)
पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत
दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरिशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/w47Nvo0GByVdr3L4Oqc5.jpg)
परेड का निरीक्षण का निरीक्षण करते पीएम मोदी
मोदी की मॉरिशस यात्राउसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण भी किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/SLVFojoAFT7hE23YZzJY.jpg)
प्रवासी भारतीयों से मिले मोदी
मॉरिशस में पोर्ट लुईस एयरपोर्ट के बाद पीएम मोदी होटल ओबेराय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की, प्रवासी भारतीयों को जोश देखने लायक था तो पीएम ने भी उत्सुकता जाहिर की। ये लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/DbixYKzYKNc4buSzpeOf.jpg)
मॉरीशस के प्रथम प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की
मॉरीशस पहुंचने पर PM Modi ने राजधानी पोर्ट लुईस में सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री और संस्थापक सर शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। बॉटेनिक गार्डन को पहले रॉयल बॉटेनिक गार्डन, पैम्पलेमौसेस के नाम से जाना जाता था। इसका नाम सितंबर 1988 में सर शिवसागर रामगुलाम की 88वीं जयंती पर बदल दिया गया, जो मॉरीशस के गवर्नर जनरल भी थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/Ij7n3qG1EXXLJdGjhJga.jpg)
भारतीय समुदाय की तरफ से PM Modi का स्वागत
भारतीय समुदाय की तरफ से पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समुदाय की महिलाओं ने ‘गीत गवई’ नामक पारंपरिक बिहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उनका सम्मान किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मॉरीशस में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं। भारतीय विरासत, संस्कृति और मूल्यों से उनका गहरा जुड़ाव वाकई प्रेरणादायक है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/S9I1VWh9mngOv6bIbkvl.jpg)
मॉरीशस में भी 'एक पेड़ मां के नाम'
PM Modi ने मॉरीशस के सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत एक पौधा लगाया। इससे पहले, उन्होंने गुयाना की अपनी यात्रा के दौरान भी इसी तरह एक पौधा लगाया था। पीएम मोदी के निरंतर प्रयासों के कारण, इस पहल के परिणामस्वरूप भारत में 1 बिलियन से अधिक पेड़ लगाए गए हैं। पीएम मोदी ने 5 जून, 2024 को दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/RR7K8RVOXtqXbej1Oanm.jpg)
मॉरीशस के राष्ट्रपति को गंगा जल भेंट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट लुईस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ का पवित्र गंगा जल भेंट किया। यह कुंभ 26 फरवरी को संपन्न हुआ और इसमें 660 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री त्रिवेणी संगम प्रयागराज में एकत्र हुए, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम बन गया। गोखूल को दिसंबर में सर्वसम्मति से मॉरीशस का नया राष्ट्रपति चुना गया था।