/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/ULBmEyuEJNnrGmNhZyZ3.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वियतनाम दौरे का है, जब वे प्लेन से उतर रहे थे। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही मैक्रों अपने विमान से उतरने वाले होते हैं, उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उन्हें थप्पड़ मार देती हैं। यह वाकया मीडिया के कैमरों में रिकॉर्ड हो गया और जमकर वायरल हो रहा है।
🎥🇫🇷 À son arrivée au Vietnam, le présidant français, Emmanuel Macron semble avoir été frappé au visage par son épouse, Brigitte Macron
— Press TV Français (@fr_presstv) May 26, 2025
Par la suite Brigitte Macron refuse de prendre le bras que lui tend Emmanuel Macron pour descendre les marches de l’avion pic.twitter.com/kT5j2NXait
ब्रिगिट ने मारा थप्पड़, छिपे राष्ट्रपति मैक्रों
वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का दरवाजा खुलते ही ब्रिगिट, मैक्रों के चेहरे पर हाथ मारती हैं। इसके बाद मैक्रों थोड़ा पीछे हटते हैं और उन्हें एहसास होता है कि नीचे मीडियाकर्मी और कैमरे उनकी हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं। वह तुरंत मुस्कुराते हैं, हाथ हिलाते हैं और फिर धीरे से प्लेन के अंदर चले जाते हैं।
क्या है वीडियो का सच?
शुरुआत में फ्रांस के राष्ट्रपति भवन ने इस वीडियो को “एआई जनरेटेड” कहकर खारिज करने की कोशिश की, लेकिन जब वीडियो की प्रमाणिकता पर सवाल उठे, तो बयान का रुख बदल गया। अब इसे पति-पत्नी के बीच हल्की-फुल्की तकरार बताया है। हालांकि वीडियो में उनके बीच दूरी और असहजता साफ देखी जा सकती है, और मैक्रों का चेहरा भी तनावग्रस्त नजर आ रहा था।
कौन हैं ब्रिगिट मैक्रों?
ब्रिगिट मैक्रों, जो वर्तमान में फ्रांस की प्रथम महिला हैं, उनकी उम्र 72 साल है। उन्होंने 2007 में इमैनुएल मैक्रों से शादी की थी। दिलचस्प बात यह है कि ब्रिगिट अपने पति से 24 साल बड़ी हैं। कभी वे मैक्रों की स्कूल टीचर थीं।
प्यार और शादी
मैक्रों जब 15 साल के थे, तभी उन्हें अपनी 39 वर्षीय शिक्षिका ब्रिगिट से प्यार हो गया था। उस वक्त ब्रिगिट शादीशुदा थीं और तीन बच्चों की मां थीं। लेकिन मैक्रों ने 16 साल की उम्र में ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
परिवार के खिलाफ जाकर रचाई शादी
इस रिश्ते का मैक्रों के परिवार ने कड़ा विरोध किया था, लेकिन दोनों ने अपने प्यार के आगे किसी की नहीं सुनी। ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया और आखिरकार 2007 में, जब मैक्रों 29 और ब्रिगिट 54 साल की थीं, उन्होंने पेरिस में शादी कर ली। 2017 में जब मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति बने, ब्रिगिट भी फर्स्ट लेडी बनीं। वह हर अंतरराष्ट्रीय दौरे में अपने पति के साथ होती हैं, लेकिन वियतनाम में सामने आया यह वीडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
trending news | international news