/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/8XZDqDmOWpRfO0nvtEXQ.jpg)
हवाई हमले में ध्वस्त बिल्डिंग। Photograph: (file)
Gaza-Israel: हमास और इसरायल के बीच युद्ध विराम समझौता अब बेअसर साबित हो रहा है। इजरायल के गाजा पट्टी में हमले जारी हैं। इसरायली लड़ाकू जेट ने गुरुवार देर रात को गाजा पट्टी में भारी बमबारी की, जिसमें कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस हमले में उत्तरी गाजा के एक स्कूल को भी निशाना बनाया गया, जहां शरण लिए 33 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हाल के दिनों में इसराइल ने अपने हमलों का दायरा बढ़ा दिया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/thpunYTm3sqJZlwBKxYO.jpg)
14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव बरामद
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने बताया कि गाजा शहर के तुफ्फाह इलाके में एक स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव मिले हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि 70 घायल लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है। अहली अस्पताल के रिकॉर्ड के हवाले से उन्होंने बताया कि निकटवर्ती हिजाय्याह इलाके में घरों पर हुए हमलों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/EUi8hjmaqidahzY7C2X6.jpg)
उत्तरी गाजा के लोगों को हटने का आदेश
international news इसरायली सेना ने कहा कि उसने गाजा सिटी में 'हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर' पर हमला किया है। सेना के मुताबिक, उन्होंने नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। इसरायली सेना ने उत्तरी गाजा के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को गाजा शहर के पश्चिमी इलाके में शरण लेने का आदेश दिया।
इसरायली सेना ने चेतावनी दी है कि वह इस इलाके में पूरी ताकत से कार्रवाई करने की योजना बना रही है। इस डर से कई फलस्तीनी वहां से पैदल ही निकलने लगे। कुछ लोग अपना सामान अपनी पीठ पर उठाकर ले जा रहे थे, जबकि कुछ ने खच्चर गाड़ियों का इस्तेमाल किया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इसरायल गाजा में एक नया सुरक्षा रास्ता बना रहा है।