Advertisment

इमरान खान के भांजे को नौ मई के दंगों के सिलसिले में पांच दिन की हिरासत में भेजा गया

 पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया कि सरकार ने यह कदम 72 वर्षीय इमरान खान के साथ सौदेबाजी के लिए उठाया है। इमरान खान कई मामलों में नामजद होने के बाद से अगस्त 2023 से जेल में हैं। वह क्रिकेट से राजनीति में आये थे। 

author-image
Mukesh Pandit
imran Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे शेरशाह खान को शनिवार को एक अदालत ने नौ मई, 2023 को हुए दंगे से संबंधित एक मामले में पांच दिन की हिरासत में भेज दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया कि सरकार ने यह कदम 72 वर्षीय इमरान खान के साथ सौदेबाजी के लिए उठाया है। इमरान खान कई मामलों में नामजद होने के बाद से अगस्त 2023 से जेल में हैं। वह क्रिकेट से राजनीति में आये थे। 

अपने घर जाते समय गिरफ्तार कर लिया था

पंजाब पुलिस ने शेरशाह खान को शुक्रवार दोपहर अपने घर जाते समय गिरफ्तार कर लिया था। उनके भाई शाहरेज़ खान को बृहस्पतिवार को लाहौर स्थित उनके घर पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। शेरशाह और शाहरेज, इमरान खान की बहन अलीमा के बेटे हैं। लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) ने शुक्रवार को शाहरेज को आठ दिन की हिरासत में भेज दिया था। 

शेरशाह को जिन्ना हाउस हमले में गिरफ्तार किया

जांच ​​अधिकारी ने शनिवार को एटीसी को बताया कि शेरशाह को जिन्ना हाउस हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था क्योंकि वह कथित तौर पर लाहौर कोर कमांडर के आवास पर हुए हमले में शामिल थे। इस आवास को जिन्ना अस्पताल भी कहा जाता है। नौ मई, 2023 को इमरान खान के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था और कथित तौर पर सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकार के स्वामित्व वाली इमारतों में तोड़फोड़ की थी। 

ex pm of pakistan pakistan imran khan Imran Khan nephew custody
Advertisment
Advertisment