/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/pti-supporters-protest-to-demand-release-of-their-jailed-leader-2025-12-03-07-39-57.jpg)
प्रदर्शन करते पीटीआई समर्थक। डॉन
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में अपनी हालत के बारे में चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसके लिए आर्मी चीफ आसिम मुनीर और DG ISI जिम्मेदार होंगे। इमरान ने कहा, "आसिम मुनीर इतिहास के सबसे ज़ालिम तानाशाह हैं और मानसिक रूप से अस्थिर हैं।"
इमरान का अकेल कैद किया
उनकी पॉलिटिकल पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें अकेले कैद में रखा गया है, जहां न तो धूप आती ​​है और न ही बिजली। पार्टी के मुताबिक, उन्हें साफ पानी, मेडिकल मदद और आम कैदियों को मिलने वाली बेसिक सुविधाएं भी नहीं दी गईं।इससे पहले दिन में, उनकी बहन, उज़मा खान को उनसे मिलने दिया गया, जिसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए। उन्होंने कहा कि उनके भाई का "हौसला ऊंचा था" हालांकि वह जेल में अपने साथ हो रहे बर्ताव से गुस्से में थे।
उन्हें पिंजरे में बंद कर दिया गया
डॉक्टर उज़मा खानम ने कहा, "वह फिजिकली ठीक हैं। लेकिन उन्हें हर समय अंदर रखा जाता है और वह थोड़ी देर के लिए ही बाहर जाते हैं। किसी से कोई कॉन्टैक्ट नहीं है।"इमरान खान ने कहा कि उन्हें पिंजरे में बंद कर दिया गया था और उनके साथ जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया गया। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने इमरान ने कहा, "मेरे सेल की बिजली पांच दिनों तक बंद रही।
पूर्व प्रधानमंत्री को कैदियों को मिलने वाले सभी हक दिए
मुझे 10 दिनों तक सेल में बंद रखा गया।" पाकिस्तानी अधिकारियों ने बुरे बर्ताव के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री को कैदियों को मिलने वाले सभी हक दिए जा रहे हैं। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि जेल विजिट का फैसला जेल अधिकारियों को करना है और सरकार का इस पर कोई कंट्रोल नहीं है।
जेल में किसी से मिलने तक दिया जाता
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने के बाद बहन उज्मा ने मीडिया से बताया कि शारीरिक तौर पर तो वो ठीक हैं लेकिन उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है। उज्मा ने मंगलवार को पिंडी के आदियाला जेल में भाई से मुलाकात की। उन्होंने जेल में 20 मिनट बिताए। पीटीआई के आधिकारिक एक्स पोस्ट में एक वीडियो क्लिप है जिसमें मीडिया ने जब उनकी सेहत को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "वो ठीक हैं, लेकिन बेहद गुस्से में थे।
उन्होंने (इमरान) कहा कि जेल में न किसी से मिलने दिया जाता है, न कोई कम्युनिकेशन है। मुझे मानसिक यातना दी जा रही है, और इसके पीछे असीम मुनीर है।"असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख हैं। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज ने बताया कि मुलाकात के बाद अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उज्मा ने कहा, "मैं अपनी बहनों (अलीमा खान और नोरीन खान) से सलाह-मशविरा करने के बाद डिटेल में अपडेट दूंगी।"
: Asim Munir controversy | Imran Khan news | Imran Khan Appeal | imran khan
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)