/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/noreen-niazi-aleema-khan-and-dr-uzma-khan-2025-11-26-22-35-13.jpg)
इस्लामाबाद, वाईबीएन न्यूज। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन बहनों (नोरीन नियाजी, अलेमा खान और डॉ. उज्मा खान) ने अदियाला जेल के बाहर उन पर हुए कथित पुलिस हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि वे शांतिपूर्वक बैठे थे, तभी पंजाब पुलिस के जवानों ने उन पर “अचानक और बर्बर तरीके से हमला” कर दिया। इमरान खान अगस्त 2023 से विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं और पिछले एक महीने से परिवार से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली है। इसी के विरोध में PTI समर्थकों के साथ उनकी बहनें जेल के बाहर धरने पर बैठी हुई थीं।
नोरीन का आरोप- बाल पकड़कर पटका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरीन नियाजी का कहना है कि हमने न सड़क जाम की, न कोई अवैध गतिविधि की। हम केवल अपने भाई की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अचानक स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई और अंधेरे में पुलिस ने भीड़ पर धावा बोल दिया। नोरीन ने दावा किया है- मुझे बालों से पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया और घसीटा गया। मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं। अन्य महिलाओं को भी थप्पड़ और धक्के मारे गए।
सेना के अधिकारी के दवाब में ऐसा करने के आरोप
इमरान खान की बहन ने इसे पिछले तीन वर्षों से PTI कार्यकर्ताओं पर जारी दमन के “विस्तृत पैटर्न” का हिस्सा बताया। बहनों ने पंजाब पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर को लिखे पत्र में कहा कि यह हमला “पूरी तरह से योजनाबद्ध, अमानवीय और अलोकतांत्रिक” था। वहीं PTI ने भी इसे इमरान खान से मुलाकात की मांग करने की ‘सजा’ बताया है। पार्टी का कहना है कि अदियाला जेल में हालात सेना के एक अधिकारी के “दबाव” में चल रहे हैं।
सीएम सोहेल अफरीदी को भी नहीं मिलने दिया
इमरान खान की बहनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की सख्ती इतनी बढ़ गई है कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को भी सात बार प्रयास करने के बावजूद इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया। फिलहाल बहनों के आरोपों पर पाकिस्तान सरकार और पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Pakistan news | pakistan news live | imran khan | Imran Khan news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)