/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/p6imkQwKU68N9wJK2Hbj.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कःस्टाइलिश क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान ने पहली बार अपनी जुबां से उस वजह को सार्वजनिक किया है जिसके चलते पाकिस्तानी फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर उनके और उनकी पत्नी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। उनका कहना है कि आसिम ने न केवल उन्हें और उनकी पत्नी को जेल भिजवाया बल्कि दोनों के साथ जेल में वो सलूक कराया जो किसी भी नजरिये से जायज नहीं ठहराया जा सकता है।Judiciary
आसिम को आईएसआई से हटाया तो वो बुशरा के पास आए थे
एक्स पर इमरान ने लिखा कि वाकया तब का है जब आसिम मुनीर आईएसआई के डायरेक्टर जनरल थे। वो खुद प्रधानमंत्री थे और बुशरा से उनका निकाह हो चुका था। बकौल इमरान उनको लगता था कि आसिम ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से उन्होंने आसिम को हटा दिया। आसिम ने उनको मनाने की कोशिश की लेकिन जब कामयाब नहीं हुए तो वो उनकी बेगम बुशरा के पास पहुंचे। हालांकि बुशरा ने उनसे मिलने से भी मना कर दिया। उनका कहना था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हैं और वो उनके मसलों में दखल नहीं देतीं।
पूर्व पीएम बोले- सेना ने लंदन प्लान के जरिये रची थी साजिश
इमरान ने कहा कि 9 मई 2023 को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले का जो तानाबाना बुना गया वो सारा मुनीर की करतूत थी। ये लंदन प्लान का हिस्सा था। एक साजिश रचकर पाकिस्तान तहरीके इंसाफ को खत्म करने की कोशिश की गई। वो बार बार अदालतों से गुहार लगाते रहे कि कम से कम सीसीटीवी फुटेज तो मंगवाकर देख लीजिए। लेकिन जजों ने उनकी बात पर गौर तक नहीं किया। उनका कहना है कि लंदन प्लान के तहत उन्हें और उनकी पार्टी के कई सीनियर नेताओं को जेल में डाल दिया गया। उसके बाद साजिश करके मुल्क पर भ्रष्ट शरीफ और जरदारी को थोप दिया गया। लोगों ने चुनाव में उनकी पार्टी को वोट दिया था लेकिन मुनीर ने इसे तब्दील करके करप्ट नेताओं को देश की कमान सौंप दी। 26 नवंबर 2024 को भी उनके समर्थक इस्लामाबाद में शांति पूर्ण प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे पर मुनीर ने गोली चलवा दी।
बदहाल है जूडिशिरी- जज केवल नौकरी बचा रहे
पीटीआई चीफ ने कहा कि वो दो साल से जेल में बंद हैं। उनकी अपनी पत्नी बुशरा से मुलाकात भी नहीं करवाई जा रही है जबकि ये अदालत का आदेश है। बीती 1 जून को मुलाकात की तारीख थी लेकिन जेल अथारिटीज ने उनको अपनी बेगम से नहीं मिलने दिया गया। बकौल इमरान पाकिस्तान में मौजूदा जूडिशियल सिस्टम चरमरा गया है। इतने बुरे हालात तो तब भी नहीं थे जब मुल्क में डिक्टेटर शिप थी। जज सच को देखने से भी कतरा रहे हैं। मुनीर ने उन्हें और उनकी पत्नी को फर्जी केसों में जेल के भीतर डाला था। वो कानून का सम्मान करते हैं। लेकिन ऐसा कानून किस काम का जो जनरल के इशारे पर काम करता है। चीफ जस्टिस आफ पाकिस्तान काजी फैज इसा इंसाफ नहीं कर रहे बल्कि वो अपनी नौकरी बचाने के काम में लगे हैं।
pakistan, imran khan, pakistani army, london plan, genral asim munir, jailed pakistani pm