Advertisment

Equirus Report: G7 से आगे निकलने की राह पर भारत, वर्ल्ड इनवेस्टमेंट सेंटर बना

इक्विरस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब संरचनात्मक रूप से G7 देशों से आगे निकलने को तैयार है। ग्रामीण FMCG मांग, नीति-आधारित पूंजीगत व्यय और वैश्विक निवेश प्रवाह बना रहे हैं ग्रोथ के इंजन।

author-image
Dhiraj Dhillon
India Economic Growth 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। India Economic Growth 2025: वेल्थ मैनेजमेंट फर्म इक्विरस की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब केवल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था नहीं है, बल्कि संरचनात्मक रूप से जी7 देशों से आगे निकलने की स्थिति में है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक स्थिति अब वैश्विक पूंजी के लिए अनदेखी नहीं रह सकती। 

जी7 से बेहतर प्रदर्शन कर रहा भारत

इक्विरस क्रेडेंस फैमिली ऑफिस के सीईओ मितेश शाह ने कहा- भारत अब सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि वास्तविकता में G7 से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।रिपोर्ट में तीन बड़े विकास इंजन बताए गए हैं:
  • 1. ग्रामीण FMCG मांग में 6% की वृद्धि, जो शहरी बाजारों की तुलना में अधिक है।
  • 2. नीति-आधारित पूंजीगत व्यय में 17.4% की बढ़ोतरी।
  • 3. 2.5 लाख करोड़ रुपये की तरलता का चरणबद्ध प्रवाह।

वैश्विक जीडीपी में जापान और जर्मनी से ज्यादा सहयोग

भारत का वैश्विक GDP में अनुमानित योगदान 15% है, जो जापान (1%) और जर्मनी (1.3%) से कहीं अधिक है।
रिपोर्ट में पारंपरिक 60/40 पोर्टफोलियो मॉडल को अप्रासंगिक बताया गया है और निवेशकों से रणनीतिक परिसंपत्ति आवंटन पर जोर देने को कहा गया है। वैश्विक अस्थिरता के दौर में यह अल्फा जेनरेशन और पूंजी संरक्षण के लिए आवश्यक हो गया है।

चुनाव बाद पूंजीगत व्यय में उछाल बड़ा कारण

Advertisment
iPhone उत्पादन का भारत में स्थानांतरण, ‘चीन+1’ नीति और डॉलर इंडेक्स में गिरावट भारत के पक्ष में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में चुनाव बाद पूंजीगत व्यय में तेज उछाल और आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव को भारत की लंबी अवधि की आर्थिक मजबूती के अहम कारक बताया गया है। 
 Investment | world
world Investment India
Advertisment
Advertisment