Advertisment

नेपाल में क्षतिग्रस्त ढांचों के पुनर्निर्माण में मदद करेगा भारत, कार्की मंत्रिमंडल में पांच नए मंत्री शामिल

नेपाल में जेन-जेड समूह के हिंसक आंदोलन के दौरान इंफ्रास्ट्रर को पहुंचे नुकसान के पुनर्निर्माण के लिए भारत ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को अंतरिम सरकार में पांच नये मंत्रियों को शामिल किया।

author-image
Mukesh Pandit
Arson in Nepal

आंदोलन में क्षतिग्रस्त इमारतें: (फाइल फोटोछ काठमांडु पोस्ट)

काठमांडू, वाईबीएन डेस्क।एक अच्छे पड़ोसी का दायित्व निभाने की सीख कोई भारत से ले, जो मुसीबत और संकट के समय हमेशा संकटग्रस्त देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। नेपाल में जेन-जेड समूह के हिंसक आंदोलन के दौरान इंफ्रास्ट्रर को पहुंचे नुकसान के पुनर्निर्माण के लिए भारत ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। उधर, नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को अंतरिम सरकार में पांच नये मंत्रियों को शामिल किया। इसके साथ ही कार्की के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर नौ हो गई। 

क्षतिग्रस्त ढांचों के पुनर्निर्माण में मदद का भरोसा

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, भारत ने रविवार को आश्वासन दिया कि अगर नेपाल अनुरोध करता है, तो वह इस महीने ‘जेन जेड’ समूह की ओर से किए गए सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए विभिन्न ढांचों के पुनर्निर्माण में मदद करेगा। काठमांडू में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के ऊर्जा मंत्री कुलमन घीसिंग के साथ यहां सिंहदरबार स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। 

भारतीय राजदूत की ऊर्जा मंत्री से मुलाकात

नेपाल के ऊर्जा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान श्रीवास्तव और घीसिंग ने मुख्य रूप से ऊर्जा एवं जल संसाधनों पर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की तथा नेपाल-भारत सहयोग के तहत शुरू की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार, “भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने घीसिंग से कहा कि अगर नेपाल अनुरोध करता है, तो भारत ‘जेन जेड’ समूह के विरोध-प्रदर्शनों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न संरचनाओं के पुनर्निर्माण में मदद देने के लिए तैयार है।

नेपाल में पांच नए मंत्रियों की नियुक्ति, आज शपथ 

नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, कार्की की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने अनिल कुमार सिन्हा, महावीर पुन, संगीता कौशल मिश्रा, जगदीश खरेल और मदन परियार को नया मंत्री नियुक्त किया। इन मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को राष्ट्रपति भवन में होगा। सूत्रों के अनुसार, सिन्हा को उद्योग एवं वाणिज्य, पुन को शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मिश्रा को स्वास्थ्य एवं जनसंख्या, खरेल को सूचना एवं संचार और परियार को कृषि मंत्रालय का प्रभार दिया जाएगा। इसके साथ ही अब मंत्रिमंडल में नौ मंत्री हो गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।

Advertisment

काठमांडू से चीन के लिए सीधी विमान सेवा

नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने राजधानी काठमांडू से चीन के ग्वांगझू के लिए उड़ानें शुरू करने की रविवार को घोषणा की। नेपाल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (एनएसी) के प्रवक्ता मनोज कुमार शाह ने बताया कि पहली बार काठमांडू से गुआंगझू के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारी ने बताया कि एनएसी इस मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगा। पहली उड़ान बृहस्पतिवार और दूसरी 28 सितंबर को निर्धारित है। एनएसी ने बताया कि इसके बाद हर रविवार, मंगलवार और शनिवार को ग्वांगझू के लिए सीधी उड़ानें होंगी। 

एनएसी ने काठमांडू से ग्वांगझू का एकतरफ़ा किराया 30,000 नेपाली रुपये और वापसी का किराया 50,000 नेपाली रुपये तय किया है। हिमालय एयरलाइंस भी नेपाल से इस मार्ग पर नियमित उड़ानें संचालित कर रही है, जबकि चीनी एयरलाइन कंपनी चाइना सदर्न भी ग्वांगझू-काठमांडू मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन कर रही है। Hami Nepal | Nepal | Gen Z Movement Nepal | Gen Z Nepal | India Nepal relations | Interim PM Nepal

Interim PM Nepal India Nepal relations Gen Z Nepal Gen Z Movement Nepal Nepal Hami Nepal
Advertisment
Advertisment