Advertisment

India-US trade deal: अमेरिका करेगा भारत से आयात पर टैरिफ में कटौती!

अमेरिका भारत से आयात पर टैरिफ 50% से घटाकर 15%-16% करने की योजना बना रहा है। भारत-यूएस ट्रेड डील ASEAN शिखर सम्मेलन से पहले अंतिम रूप ले सकती है।

author-image
Dhiraj Dhillon
President Trump Modi
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका भारत से आयातित सामान पर टैरिफ 50% से घटाकर 15%-16% करने पर विचार कर रहा है। यह कदम भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका चीन से मक्का आयात में भारी कटौती कर चुका है और अब नए खरीदारों की तलाश में है। ऐसे में भारत के लिए अमेरिका से मक्का और एथेनॉल के आयात में वृद्धि के अवसर खुल सकते हैं।

एशियन शिखर सम्मेलन से पूर्व व्यापार समझौता संभव

दोनों देश ASEAN शिखर सम्मेलन से पहले इस व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस डील से भारत को अमेरिकी कृषि उत्पादों तक बेहतर पहुँच मिलेगी और अमेरिकी उत्पादकों के लिए नए बाजार खुलेंगे। भारत- अमेरिका के बीच व्यपार समझौता होने की उम्मीद इसलिए भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तमाम उठापठक के बीच भी भारत के साथ कम्यूनिकेशन बनाए हुए हैं। दीपावली के मौके पर भी ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं और भारतीयों को लेकर अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होंगे

इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात शुल्क में सुधार, निवेश प्रोत्साहन और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उपाय शामिल हो सकते हैं। इस व्यापारिक डील से भारत और अमेरिका के आर्थिक संबंधों में मजबूती आएगी और क्षेत्रीय व्यापार संतुलन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 
Advertisment
India US Trade Deal | india us trade deal donald trump | India US Trade News | India US Trade Relations | India-US Trade Talks 
India-US Trade Talks India US Trade News india us trade deal donald trump India US Trade Relations India US Trade Deal
Advertisment
Advertisment