Advertisment

अमेरिका में शादी के इरादे से पहुंची Indian girl लापता, न्यू जर्सी पुलिस तलाश में जुटी

अमेरिका के न्यू जर्सी में भारत से शादी के लिए पहुंची 24 वर्षीय भारतीय युवती सिमरन लापता हो गई है। सिमरन 20 जून को अमेरिका पहुंची थी और उसे आखिरी बार सीसीटीवी में फोन देखते हुए और किसी का इंतजार करते हुए देखा गया।

author-image
Ranjana Sharma
blast (5)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भारत से विवाह के उद्देश्य से आई एक 24 वर्षीय भारतीय युवती लापता हो गई है। युवती की पहचान सिमरन के रूप में हुई है जो 20 जून को भारत से अमेरिका पहुंची थी। अधिकारियों के अनुसार युवती परिवार की सहमति से विवाह के लिए अमेरिका आई थी, लेकिन उसके अमेरिका पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है।

सीसीटीवी में दिखी आखिरी बार

न्यू जर्सी की लिंडनवोल्ड पुलिस विभाग को  सिमरन की गुमशुदगी की सूचना मिली। जांच में सामने आया कि उसे आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था, जिसमें वह अपने फोन को देखते हुए और किसी का इंतजार करती नजर आई थी। पुलिस के मुताबिक वीडियो में वह किसी संकट में नहीं दिख रही थी। पुलिस का कहना है कि उन्हें यह बताया गया है कि सिमरन परिवार की सहमति से विवाह करने के इरादे से अमेरिका आई थी, लेकिन यह भी संभावना है कि वह केवल यात्रा के इरादे से आई हो, न कि विवाह के लिए।

अमेरिका में कोई रिश्तेदार नहीं, भाषा भी बाधा

पुलिस ने बताया कि सिमरन का अमेरिका में कोई रिश्तेदार नहीं है और वह अंग्रेजी बोलने में सक्षम नहीं है, जिससे उसकी खोज और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है। उसके पास जो अंतरराष्ट्रीय मोबाइल सिम कार्ड है, वह केवल वाई-फाई नेटवर्क पर ही काम करता है, जिससे उससे संपर्क करना मुश्किल हो गया है।अब तक लिंडनवोल्ड पुलिस भारत में सिमरन के परिवार से सीधा संपर्क नहीं कर पाई है। हालांकि, प्रयास जारी हैं और जांचकर्ता राजनयिक माध्यमों और तकनीकी संसाधनों के ज़रिए परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। सिमरन को आखिरी बार ग्रे रंग की स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप फ्लॉप और हीरे के छोटे झुमके पहने देखा गया था।
Advertisment
Advertisment