Advertisment

भारतीय मूल का Singapore निवासी radio jockey यौन अपराध के आरोपों से घिरा

भारतीय मूल के सिंगापुर निवासी रेडियो जॉकी और तमिल भाषा के अभिनेता गुनालन मोर्गन को नाबालिग के साथ यौन संवाद करने समेत यौन अपराधों को लेकर आरोपित किया गया है।

author-image
Jyoti Yadav
भारतीय मूल का Singapore निवासी radio jockey यौन अपराध के आरोपों से घिरा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सिंगापुर, वाईबीएन नेटवर्क 

Advertisment

भारतीय मूल के सिंगापुर निवासी रेडियो जॉकी और तमिल भाषा के अभिनेता गुनालन मोर्गन को नाबालिग के साथ यौन संवाद करने समेत यौन अपराधों को लेकर आरोपित किया गया है। खबर के अनुसार, गुनालन (43) को शुक्रवार को 'स्टेट कोर्ट' में पेश किया गया जहां उनपर चार यौन अपराधों से जुड़े आरोप समेत सात आरोप लगाए गए।

सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया

अदालत ने पीड़ितों की पहचान और अपराध स्थलों के खुलासे पर रोक लगा दी है। गुनालन मीडिया कॉर्प के तमिल रेडियो स्टेशन 'ओली968' में निर्माता और प्रस्तुतकर्ता के रूप में कार्यरत हैं और वह तमिल भाषा के अभिनेता भी हैं। मीडिया कॉर्प ने उनकी गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया और सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया।

Advertisment

नाबालिग से यौन संवाद करने का आरोप

गुनालन के पक्ष में अभी कोई वकील अदालत में पेश नहीं हुआ है। उन्होंने अदालत में वकील नियुक्त करने की बात कही । अभियोजन पक्ष के अनुसार, गुनालन पर 25 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 के बीच नाबालिग से यौन संवाद करने का आरोप है। इसके अलावा, 16 सितंबर 2024 को जब उन्हें पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पीड़िता के साथ इंस्टाग्राम पर किये गये ‘चैट’ को हटा दिया जिसे न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने का अपराध माना गया। गुनालान 21 अप्रैल को अपनी अगली सुनवाई के लिए अदालत में लौटेंगे।

international news crime latest story crime news Crime cyber crime Crime Investigation
Advertisment
Advertisment