Advertisment

Balochistan के खुज़दार में स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, चार बच्चों की मौत, 40 से अधिक घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खुज़दार ज़िले के पास एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 4 बच्चों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए। विस्फोट कराची-क्वेटा हाईवे पर हुआ।

author-image
Dhiraj Dhillon
BREAKING NEWS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ। खुज़दार ज़िले में कराची-क्वेटा नेशनल हाईवे पर स्थित ज़ीरो पॉइंट के पास एक स्कूल बस पर आत्मघाती विस्फोट किया गया। इस भयावह हमले में कम से कम 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

स्कूल बस को बनाया गया निशाना

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट तब हुआ जब बच्चों को ले जा रही एक आर्मी स्कूल की बस सड़क किनारे खड़े विस्फोटकों से भरे वाहन के पास से गुजरी। यह हादसा हाईवे के व्यस्त जीरो प्वाइंट जंक्शन के पास हुआ। डिप्टी कमिश्नर खुजदार ने पुष्टि की कि यह आत्मघाती हमला था। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में भर्ती कराया गया है।

बलूचिस्तान में लगातार बढ़ रही है हिंसा

बलूचिस्तान लंबे समय से आतंक और हिंसा का गढ़ बना हुआ है। यहां सक्रिय बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे विद्रोही संगठन लगातार सुरक्षा बलों और सरकारी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका ने BLA को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। पाकिस्तान की अस्थिर सुरक्षा व्यवस्था का खामियाजा आम नागरिकों, खासकर मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। देश में हर दिन बढ़ते धमाके और हमले इस बात का प्रमाण हैं कि आतंकवाद को पनाह देने की नीति अब पाकिस्तान के ही खिलाफ जा रही है।

Advertisment
Advertisment