/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/president-of-iran-dr-masoud-pezeshkian-2025-07-13-14-04-57.jpg)
6 मिसाइलों से हमला, अंदरूनी साजिश की जांच शुरू
फार्स की रिपोर्ट के अनुसार, छह मिसाइलें इमारत के प्रवेश और निकास मार्गों को निशाना बनाकर दागी गई थीं। हमले के वक्त राष्ट्रपति पेजेश्कियान के साथ संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर घालिबाफ, मुख्य न्यायाधीश मोहसनी एजेई, और अन्य सैन्य व सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे। हमले में राष्ट्रपति के पैर में चोट आई, जबकि अन्य अधिकारी भी मामूली रूप से घायल हो गए थे। हमले के बाद इमारत की बिजली काट दी गई और ऊपर के फ्लोर में भीषण तबाही मच गई थी। हालांकि सभी अधिकारी पहले से तय आपात निकासी मार्ग से बच निकलने में सफल रहे।
जानकारी लीक होने का शक
ईरानी सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह हमला किसी अंदरूनी व्यक्ति की मदद से किया गया है, क्योंकि मिसाइलों की सटीक टारगेटिंग संभवतः भीतरी जानकारी के आधार पर ही की गई। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने पत्रकार टकर कार्लसन को दिए इंटरव्यू में कहा था- उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की। हां, उन्होंने कोशिश की लेकिन असफल रहे।
इजरायल का ईरानी नेतृत्व पर टारगेट ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि इस हमले की शैली हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने की साजिश जैसी थी।इससे पहले इजरायल ने IRGC कमांडर होसैन सलामी, ईरानी सशस्त्र बल प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और एयरफोर्स कमांडर आमिर अली हाजीजादेह को मार गिराया था। यह भी सामने आया था कि इजरायल ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की भी योजना बनाई थी, लेकिन उसे अंजाम नहीं दे पाया।
डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की योजना में भी नाम
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश से भी जुड़ा था। यही कारण है कि इजरायल और अमेरिका दोनों की खुफिया एजेंसियों की नजर उन पर थी, लेकिन फाइटर जेट से मिसाइल गिराई जा रही थीं, उसमें कुछ खराबी आने के कारण ईरान की सीमा में ही इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत आ गई थी।
iran israel war | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict