Advertisment

Iran reopens eastern airspace: इजरायल से युद्धविराम के बाद उठाया बड़ा कदम

ईरान ने इस्राइल के साथ 12 दिनों की लड़ाई के बाद पूर्वी हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया। मशहद, चाबहार, जाहेदान और जस्क हवाई अड्डे चालू, लेकिन तेहरान में उड़ानों पर रोक जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
flight
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Iran Israel conflict 2025 : ईरान ने बुधवार को अपने देश के पूर्वी हिस्से में हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया है। यह महत्वपूर्ण फैसला इजरायल के साथ 12 दिनों तक चली लड़ाई के बाद लागू हुए युद्धविराम के बाद लिया गया है। बता दें कि 13 जून को इजरायल ने एक बड़े हवाई हमले की शुरुआत की थी, जिसके जवाब में ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था और मिसाइल हमले किए थे। 

ईरान के परिवहन मंत्रालय का बयान

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के अनुसार, परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अखावन ने बताया कि पूर्वी ईरान में हवाई क्षेत्र को अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, यह अनुमति केवल उन उड़ानों के लिए है जो पूर्वी ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरती हैं या वहां उतरती हैं। 

मशहद सहित चार हवाई अड्डे फिर से शुरू

प्रवक्ता ने आगे कहा कि मशहद हवाई अड्डा, जिसे इस्राइल ने युद्ध के दौरान निशाना बनाया था, अब फिर से चालू कर दिया गया है। इसके साथ ही चाबहार, जाहेदान, और जस्क हवाई अड्डों को भी खोल दिया गया है। हालांकि, तेहरान और ईरान के अन्य हिस्सों में उड़ानों की अनुमति अगली सूचना तक नहीं दी गई है।

क्या संकेत देता है यह कदम?

ईरान का यह निर्णय दर्शाता है कि वह अपने क्षेत्र में सामान्य स्थिति को बहाल करने की दिशा में कदम उठा रहा है। फिर भी, तेहरान जैसे महत्वपूर्ण शहरों में उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रखकर ईरान सतर्कता बरत रहा है।
Advertisment
Iran Israel conflict 2025
Advertisment
Advertisment