Advertisment

Iran Warning: अमेरिका युद्ध में कूदा तो पूरी दुनिया के लिए होगा खतरनाक – अब्बास अराघची

ईरान-इजरायल युद्ध पर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को चेताया। कहा, अगर अमेरिका सीधे युद्ध में शामिल हुआ तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरनाक और दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Iranian Foreign Minister Abbas Araghchi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पश्चिम एशिया में जारी ईरान-इजरायल युद्ध के बीच हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। शनिवार को जहां इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) तीन खास कमांडरों को एक हजार किमी दूर से ही मार गिराने का दावा किया वहीं गृहमंत्री की बिल्डिंग भी उड़ा दी। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका इस युद्ध में सीधे तौर पर शामिल होता है, तो यह पूरी दुनिया के लिए बेहद खतरनाक और दुर्भाग्यपूर्ण साबित हो सकता है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 

अमेरिकी गतिविधियों पर है पैनी नजर

Iran's Foreign Minister Abbas Araghchi: अराघची का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर युद्ध में सैन्य हस्तक्षेप के विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन की गतिविधियों पर ईरान की पैनी नजर बनी हुई है और वह लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि पश्चिमी हस्तक्षेप हालात को और बिगाड़ सकता है।ईरान-इजरायल संघर्ष पहले ही कई देशों को प्रभावित कर चुका है, और अब अमेरिका की संभावित भागीदारी से युद्ध के और भी बड़े रूप लेने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता को लेकर चिंता गहराती जा रही है।

Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | iran vs israel | Iran vs Israel latest | Israel attacks Iran | Israel Defence Forces

Iran Israel conflict 2025 Iran vs Israel latest Israel attacks Iran iran vs israel Israel Defence Forces iran israel war
Advertisment
Advertisment