/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/simbolic-image-fire-2025-07-17-12-11-36.jpg)
Simbolic Image Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Baghdad News: इराक से बड़ी भयावह खबर आ रही है। पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में एक बड़े हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग ने 50 लोगों की जान ले ली। यह जानकारी इराक की समाचार एजेंसी आईएनए ने प्रांतीय गवर्नर के हवाले से दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पांच मंजिला इमारत में पूरी रात लपटें उठती रहीं। वासित के गवर्नर मोहम्मद जमील अल-मायाही ने घटना को “बहुत बड़ी त्रासदी” बताते हुए तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दमकल कर्मियों का राहत-बचाव जारी
आईएनए की रिपोर्ट के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। मौके पर बचाव कार्य जारी है। हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग खाना खा रहे थे और खरीदारी कर रहे थे। गवर्नर ने बताया कि इमारत मालिकों और अन्य संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिक जांच रिपोर्ट 48 घंटे में सार्वजनिक करने का वादा किया गया है।
जांच शुरू, मालिक पर मुकदमा दर्ज
प्रांतीय गवर्नर ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और शुरुआती रिपोर्ट 48 घंटों के भीतर जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल डिफेंस की टीमों ने पांच मंजिला इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस और आपातकालीन एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं।