Advertisment

Pakistan: इस्लामाबाद में सुसाइड ब्लास्ट, 12 की मौत, रक्षा मंत्री आसिफ बोले - 'ये वेक-अप कॉल'

इस्लामाबाद कोर्ट परिसर के बाहर आत्मघाती हमला, 12 की मौत और 27 घायल। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा - यह पाकिस्तान के लिए एक वेक-अप कॉल है।इस्लामाबाद में सुसाइड ब्लास्ट: 12 की मौत, रक्षा मंत्री आसिफ बोले - 'ये वेक-अप कॉल'

author-image
Dhiraj Dhillon
PAK Defence Minister Khawaja Asif

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ Photograph: (IANS)

इस्लामाबाद, आईएएनएस। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर हुए आत्मघाती धमाके ने पूरे देश बिलबिला उठा है। स्थिति यह हो गई कि पाकिस्तान के हुक्मरान इसे “वेकअप कॉल” करार दे रहे हैं। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इसे एक "सुसाइड ब्लास्ट" बताया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले को “वेकअप कॉल” बताया है। उन्होंने कहा- जो लोग सोचते हैं कि अफगान- पाकिस्तान युद्ध सिर्फ अफगाम सीमा या बलूचिस्तान तक सीमित है, उन्हें इस्लामाबाद में हुए इस हमले से सबक लेने की जरूरत है।

गृहमंत्री ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धमाका दोपहर 12:39 बजे जी-11 इलाके में हुआ। उन्होंने कहा- यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- हम एक युद्ध की स्थिति में हैं। आसिफ ने यह भी कहा कि “काबुल के शासकों के साथ संवाद की उम्मीद रखना अब व्यर्थ साबित हो रहा है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संवेदना जताई

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लानजर ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा- आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, वे इंसानियत के दुश्मन हैं। उन्होंने सिंध पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। डॉन न्यूज के अनुसार, घायलों को पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फोरेंसिक और बम निरोधक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।

Advertisment

 Pakistan news | Blast in Pakistan | islamabad

Blast in Pakistan islamabad Pakistan news
Advertisment
Advertisment