/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/pak-defence-minister-khawaja-asif-2025-11-11-16-36-46.jpg)
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ Photograph: (IANS)
इस्लामाबाद, आईएएनएस। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर हुए आत्मघाती धमाके ने पूरे देश बिलबिला उठा है। स्थिति यह हो गई कि पाकिस्तान के हुक्मरान इसे “वेकअप कॉल” करार दे रहे हैं। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इसे एक "सुसाइड ब्लास्ट" बताया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले को “वेकअप कॉल” बताया है। उन्होंने कहा- जो लोग सोचते हैं कि अफगान- पाकिस्तान युद्ध सिर्फ अफगाम सीमा या बलूचिस्तान तक सीमित है, उन्हें इस्लामाबाद में हुए इस हमले से सबक लेने की जरूरत है।
VIDEO | Islamabad, Pakistan: At least 12 killed and 20 injured in a suicide attack outside a court. Authorities have launched an investigation and Interior Minister Mohsin Naqvi visited the site of the blast and vowed justice.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/WzxJg9SiLn
गृहमंत्री ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धमाका दोपहर 12:39 बजे जी-11 इलाके में हुआ। उन्होंने कहा- यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- हम एक युद्ध की स्थिति में हैं। आसिफ ने यह भी कहा कि “काबुल के शासकों के साथ संवाद की उम्मीद रखना अब व्यर्थ साबित हो रहा है।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संवेदना जताई
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लानजर ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा- आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, वे इंसानियत के दुश्मन हैं। उन्होंने सिंध पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। डॉन न्यूज के अनुसार, घायलों को पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फोरेंसिक और बम निरोधक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।
Pakistan news | Blast in Pakistan | islamabad
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us