/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/Jm9xnYBhegQc7AELiVEe.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
यरूशलम, आईएएनएस।
इजरायल ने एक बार फिर लेबनान-सीरिया सीमा क्रॉसिंग पर हमला किया है। इजरायली सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने सीरिया और लेबनान के बीच सीमा क्रॉसिंग पर हवाई हमले किए हैं। हिजबुल्लाह इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल लेबनान में हथियारों की तस्करी के लिए कर रहा है।
हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन करार दिया
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दावा किया कि हिजबुल्लाह ने अवैध रूप से हथियारों को स्थानांतरित करने के प्रयास में क्रॉसिंग का इस्तेमाल किया है। इस तरह की गतिविधियां इजरायल और लेबनान के बीच 27 नवंबर, 2024 से प्रभावी युद्धविराम समझौतों का उल्लंघन है, साथ ही, उन्होंने हिजबुल्लाह को ‘आतंकवादी संगठन’ करार दिया है।
इजरायल ने सीरिया के बीहड़ को निशाना बनाया
Advertisment
आईडीएफ ने कहा है कि वह इजरायल के लिए खतरों को बेअसर करने का काम जारी रखेगा। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजरायली हमलों ने लेबनान की सीमा के पास सीरिया के बीहड़ कलामौन क्षेत्र स्थित इलाकों को निशाना बनाया। निगरानी संस्था ने इन स्थलों को सीरिया से लेबनान में हिजबुल्लाह के कथित हथियारों के हस्तांतरण के लिए ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण बताया।
हमले में हताहत होने की सूचना नहीं
फिलहाल, इजरायल के हमले में अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली है। सीरियाई या लेबनानी अधिकारियों या फिर हिजबुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। इससे पहले, फरवरी में इजरायली सेना ने पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।
सीरिया से लेबनान जा रही सुरंग पर हमला
Advertisment
इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि एक इजरायली विमान ने पूर्वी लेबनान के बेका क्षेत्र में हिजबुल्लाह द्वारा हथियारों के हस्तांतरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक भूमिगत सुरंग पर हमला किया था, जो सीरिया से लेबनानी क्षेत्र तक फैली हुई थी। इस क्षेत्र को पहले भी इजरायली बलों द्वारा निशाना बनाया गया था। प्रवक्ता ने ये भी कहा कि इजरायली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान में उन स्थानों पर भी हमला किया, जहां "खतरा पैदा करने वाले हथियार और रॉकेट लांचर रखे हुए थे।"
Advertisment