/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/israeli-pm-benjamin-2025-08-08-07-47-12.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ रहा है। कतर की राजधानी दोहा पर बमबारी करने के बाद इजरायल ने अब यमन को बड़ा अल्टीमेटम जारी किया है। इजरायली सेना ने मंगलवार को चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ घंटों में यमन के प्रमुख बंदरगाह होदेइदाह पर हमला किया जाएगा। साथ ही बंदरगाह को तुरंत खाली करने का आदेश भी दिया गया है।
पिछले सप्तान यमन की राजधानी पर किया था हमला
बता दें कि पिछले सप्ताह भी इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया था, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 26 पत्रकार और मीडिया संस्थानों के कर्मचारी थे। हमले में दो प्रमुख अखबार, 26 सितंबर और अल-येमन, के दफ्तर पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे। हूती नियंत्रण वाले स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की थी कि इस हमले में 165 लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
इजरायली सेना ने कहा- हूती को निशाना बनाया
इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हूती समूह के सैन्य ठिकानों, जनसंपर्क मुख्यालय और ईंधन भंडारण स्थल को निशाना बनाया। सेना के अनुसार यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में की गई है।
हूती ने भी इजरायल को दी चेतावनी
उधर, हूती प्रवक्ता याह्या सरिया ने इजरायल को कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गाजा युद्ध खत्म कराने के लिए हूती विद्रोही इजरायल के खिलाफ हमले जारी रखेंगे। वर्तमान में यमन के उत्तरी हिस्से पर हूतियों का कब्जा है और वे लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं।
benjamin netanyahu | Israeli Airstrike Doha | israeli military operation
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us