/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/kapil-sharam-cafe-2025-07-10-20-02-49.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Canada News: प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसने फैंस और सेलेब्रिटी सर्कल में चिंता बढ़ा दी है। यह हमला ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में हुआ, जहां कपिल ने हाल ही में अपना पहला कैफे खोला है। राहत की बात यह है कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
खालिस्तानी आतंकी ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। हरजीत सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सक्रिय सदस्य है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने गाड़ी से आकर कैफे पर कम से कम नौ गोलियां चलाईं, और फिर फरार हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले का सीधा निशाना Comedian Kapil Sharma का कैफे था या यह कोई धमकी भरा संदेश था। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
कौन है हरजीत सिंह लाडी?
Terrorist attack: हरजीत सिंह लाडी पंजाब के नवांशहर का रहने वाला है।वह खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है।NIA ने इसे VHP नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या समेत कई मामलों में उसके खिलाफ चार्जशीट कर रखी है।संगठन का सरगना वाधवा सिंह भी उसके साथ वांटेड है।
कपिल शर्मा का पहला कैफे
कपिल शर्मा का यह कैफे उनकी रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में पहली एंट्री है। जब उन्होंने इसकी ओपनिंग की घोषणा की थी, तो कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी थी। स्थानीय लोग भी इस कैफे की काफी तारीफ कर रहे थे। मगर अब इस घटना के बाद कैफे की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में नजर आ रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। यह शो तीसरे सीजन में है और पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे।
जनवरी में मिली थी कपिल शर्मा को धमकी
22 जनवरी, 2025 को कपिल शर्मा को धमकी मिली थी, जिसमें उनको जान से हाथ धोने की बात कही गई है। ये धमकी कपिल के करीबियों को ईमेल के जरिए भेजी गई है। कॉमेडियन के साथ-साथ राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी यही ईमेल मिला था।
Advertisment