/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/kaps-cafe-2-2025-07-11-12-16-36.jpg)
मुंबई, आईएएनएस।कमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित नए 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद सुप्रसिद्ध कमेडियन कपिल शर्मा का बयान आया कि यह घटना दिल तोड़ने वाली है और काफी डरावनी है। अब उनकी टीम की रियक्शन भी सामने आया है, जिसमें जिसमें उन्होंने हार न मानने की बात कही है। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इसकी बागडोर संभाल रखी है। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफे की झलकियां साझा की थीं, जिसमें कैफे का इंटीरियर काफी आकर्षक लग रहा था।
ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है कैफे
उल्लेखनीय है कि नए लॉन्च कैप्स कैफे' कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है, जहां गोलीबारी की घटना हुई। इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है।
टीम ने लिखा,..हम अपने सफर को जारी रखेंगे
कैप्स कैफे' के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे। कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें और सामुदायिकता का भाव हो। हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं। लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभार। आपके प्यार भरे संदेश और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है। यह कैफे आपके विश्वास के कारण ही है। आइए, हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफे को प्यार का स्थान बनाएं।”
टीम ने डेल्टा पुलिस की भी सराहना की
कैफे ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस के त्वरित एक्शन के लिए भी धन्यवाद दिया। कैफे का मेनू भी खास है, जिसमें स्पेशल कॉफी के साथ-साथ लेमन पिस्ता केक, फज ब्राउनी और क्रोइसैन जैसे स्वादिष्ट डेजर्ट शामिल हैं। कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही 'कैप्स कैफे' का उद्घाटन किया था। हमला 10 जुलाई की आधी रात को हुआ। कैफे पर 9 राउंड की फायरिंग की गई। हमलावर ने पूरे हमले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।