Advertisment

Canada : खालिस्तानी संगठन ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की दी धमकी, क्या है पूरा मामला?

कनाडा में खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने भारतीय दूतावास को घेरने की धमकी दी है। इस धमकी से भारत-कनाडा संबंधों में फिर से तनाव बढ़ गया है, जो हाल ही में सुधार की ओर बढ़ रहे थे। इस नई धमकी ने दोनों देशों के बीच संबंधों पर सवालिया निशान लगा दिया है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Canada : खालिस्तानी संगठन ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की दी धमकी, क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज

Canada : खालिस्तानी संगठन ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की दी धमकी, क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।कनाडा में एक बार फिर भारत विरोधी गतिविधि तेज हो गई हैं। प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' ने वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की धमकी दी है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस ने एक वायरल नोटिस जारी कर इंडो-कनाडाई लोगों से 18 सितंबर को दूतावास न जाने की अपील की है। 

सिख फॉर जस्टिस की धमकी ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है, जो हाल ही में शांत होता दिख रहा था। हाल ही में भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में सुधार के संकेत मिल रहे थे। दोनों देशों ने नए हाई कमिश्नर की नियुक्ति कर रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश की थी। लेकिन, सिख फॉर जस्टिस की ताजा धमकी ने एक बार फिर से इस सुधार पर ग्रहण लगा दिया है। 

सिख फॉर जस्टिस ने कहा है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास को 18 सितंबर को 12 घंटे तक घेरा जाएगा। यह घेराव सुबह 8 बजे से शुरू होगा। 

क्यों दी गई ये धमकी? 

सिख फॉर जस्टिस ने अपनी धमकी के पीछे दो मुख्य कारण बताए हैं। 

जासूसी का आरोप: सिख फॉर जस्टिस ने आरोप लगाया है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास खालिस्तानी रेफरेंडम का समर्थन करने वालों के खिलाफ "जासूसी नेटवर्क" चला रहे हैं। यह आरोप कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस आरोप से मेल खाता है, जिसमें उन्होंने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने की बात कही थी। 

Advertisment

न्याय की मांग: सिख फॉर जस्टिस संगठन का कहना है कि वे कनाडा की धरती पर भारतीय राज्य द्वारा निर्देशित जासूसी और डर फैलाने वाली गतिविधियों के लिए जवाबदेही की मांग करेंगे। 

हाई कमिश्नर को निशाना 

सिख फॉर जस्टिस ने अपनी धमकी के साथ एक पोस्टर भी जारी किया है, जो काफी विवादास्पद है। इस पोस्टर में भारत के नए हाई कमिश्नर दिनेश पटनायक की तस्वीर पर एक निशाना लगाया गया है। तस्वीर के नीचे लिखा है, "कनाडा में भारत के हिंदुत्व आतंक का नया चेहरा।" 

यह हरकत न सिर्फ राजनयिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि इससे एक नए विवाद के जन्म लेने की आशंका भी बढ़ गई है। 

Advertisment

सिख फॉर जस्टिस ने अपने नोटिस में यह भी दावा किया है कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने खालिस्तानी नेता इंदरजीत गोसल को "गवाह सुरक्षा" की पेशकश की है। 

बता दें कि इंदरजीत गोसल को पिछले साल ग्रेटर टोरंटो एरिया में एक हिंदू मंदिर पर हिंसक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

क्या हैं भारत और कनाडा के राजनयिक संबंध? 

पिछले साल खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंध काफी बिगड़ गए थे। भारत ने कनाडा के आरोपों को "बेतुका" करार दिया था। इसके बाद दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। 

Advertisment

हाल ही में दोनों देशों ने रिश्तों में सुधार के लिए अपने-अपने हाई कमिश्नर नियुक्त किए थे। भारत ने स्पेन में भारतीय राजदूत दिनेश पटनायक को कनाडा का नया हाई कमिश्नर बनाया था। वहीं, कनाडा ने क्रिस्टोफर कूटर को भारत में अपना हाई कमिश्नर नियुक्त किया था। लेकिन, सिख फॉर जस्टिस की इस नई धमकी के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों का भविष्य एक बार फिर अनिश्चित दिख रहा है। 

यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कनाडा सरकार इस धमकी पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या वे भारतीय दूतावास और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाते हैं। 

SFJ Embassy Siege | India Canada Khalistan Threat | Vancouver Consulate Protest | Bilateral Tensions 2025 

Bilateral Tensions 2025 Vancouver Consulate Protest India Canada Khalistan Threat SFJ Embassy Siege
Advertisment
Advertisment