/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/laxmi-mittal-2025-11-24-07-50-28.jpg)
लंदन, वाईबीएन डेस्क। ब्रिटेन के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में शामिल भारतीय मूल के स्टील के बड़े कारोबारी लक्ष्मी एन मित्तल ने करों की उच्च दरों के कारण देश को छोड़ने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। वह अब दुबई की अपनी हवेली में रहेंगे। इसकी वजह सत्तारूढ़ लेबर पार्टी की सरकार सुपर-रिच लोगों के लिए जिस टैक्स में बदलाव कर रही है, उससे अमीर लोगों पर करों का बोझ और बढ़ जाएगा। साथ ही सरकार विदेश से होने वाली आय पर भी कर लगाएगी।
विदेशी आय पर कर लाभ समाप्त होगा
इंग्लैंड की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ने ब्रिटेन छोड़ने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि लेबर सरकार ने वहां की 'नॉन-डोम' टैक्स रिजीम को खत्म कर दिया है, जिससे विदेशी आय पर कर लाभ समाप्त हो जाएगा। इस फैसले का मतलब है कि उन्हें अपनी विदेशी आय पर ब्रिटेन में टैक्स चुकाना होगा, जो कि अब तक उन्हें नहीं देना पड़ता था। इस वजह से, वह ब्रिटेन छोड़ सकते हैं और उनके सबसे अमीर लोगों में से एक हो सकते हैं जो "नॉन-डोम" व्यवस्था के समाप्त होने के बाद देश छोड़ेंगे।
दुबई में जाकर बसेंगे मित्तल
राजस्थान में जन्मे मित्तल टैक्स के लिए स्विट्जरलैंड में रहते हैं और अब अपना ज़्यादातर भविष्य दुबई में बिताएंगे। 'द संडे टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्सेलर मित्तल स्टीलवर्क्स के फाउंडर की संपत्ति '2025 संडे टाइम्स रिच लिस्ट' के मुताबिक लगभग 15.4 बिलियन पाउंड है, जिसमें उन्हें UK का आठवां सबसे अमीर आदमी बताया गया है। अब, अखबार ने 75 साल के उद्योगपति के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि वह चांसलर रेचल रीव्स के बजट से पहले UK छोड़ने वाले नए अरबपति बन गए हैं, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार है।
दुबई में है मित्तल की विशाल हवेली
अखबार का दावा है कि मित्तल के पास पहले से ही दुबई में एक हवेली है और अब उन्होंने यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में पास के ना आइलैंड पर एक दिलचस्प डेवलपमेंट के बड़े हिस्से खरीदे हैं। मित्तल के जाने की खबर अमीर लोगों पर टैक्स बढ़ने की उम्मीद से पहले आई है, क्योंकि रीव्स इंग्लैंड के फाइनेंस में 20 बिलियन पाउंड की कमी को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)