/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/EFnCgais5Cs2lRngvHBU.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दंगे करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कैलिफोर्निया के गवर्नर और लॉस एंजिल्स की मेयर से माफी मांगने को कहा है।
"गवर्नर और मेयर को लोगों से माफी मांगनी चाहिए।''
ट्रंप ने स्थिति संभालने के लिए 2000 नेशनल गार्ड सैनिक लॉस एंजिल्स भेजे हैं। यह पहला मौका है जब बिना गवर्नर की अनुमति के नेशनल गार्ड को भेजा गया है। गवर्नर और मेयर ने इसका विरोध किया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "गवर्नर और मेयर को लोगों से माफी मांगनी चाहिए। ये लोग प्रदर्शनकारी नहीं, बल्कि दंगा करने वाले हैं। याद रखें, मास्क न पहनें।"
🚨 BREAKING: President Trump is going off on Truth Social about the LA Riots
— Alec Lace (@AlecLace) June 9, 2025
Looking really bad in L.A. BRING IN THE TROOPS!!!
Paid Insurrectionists!
ARREST THE PEOPLE IN FACE MASKS, NOW! pic.twitter.com/dSwhDNo8bj
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके
एफबीआई ने दंगाइयों की जानकारी देने वालों को 50,000 डॉलर तक इनाम देने का भी ऐलान किया है। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और सुरक्षाबलों पर आंसू गैस और पेट्रोल बम फेंके। उन्होंने दुकानों और सरकारी जगहों को नुकसान पहुंचाया और ‘ICE लॉस एंजिल्स से बाहर जाओ’ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने मेक्सिको का झंडा भी दिखाया।
ट्रंप ने कहा कि अवैध प्रवासी और अपराधी लॉस एंजिल्स पर कब्जा कर चुके हैं। हिंसक भीड़ हमारे अधिकारियों पर हमला कर रही है और काम रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम इससे डरेंगे नहीं। उन्होंने सुरक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे मिलकर लॉस एंजिल्स को दंगों से बचाएं। अवैध प्रवासियों को देश से निकाल दिया जाएगा और शांति बहाल की जाएगी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी ट्रंप के फैसले का समर्थन किया और कहा कि इस समय मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।