Advertisment

"लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है।" टैरिफ वॉर के बीच Trump का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि अमेरिकी टैरिफ नीतियों ने भारत और रूस को चीन के करीब धकेल दिया। एससीओ समिट में पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की तस्वीर देखकर ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर पछतावा जताया।

author-image
Ajit Kumar Pandey

"लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है।" टैरिफ वॉर के बीच Trump का बड़ा बयान | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर एक तस्वीर साझा कर जो टिप्पणी की है, उसने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "लगता है हमने भारत और रूस को गहरे, अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है।" यह टिप्पणी एक ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव गहराया हुआ है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हाल ही में चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बढ़ती नजदीकियों ने दुनिया का ध्यान खींचा है। इस सम्मेलन की एक तस्वीर को साझा करते हुए ट्रंप की यह टिप्पणी संकेत देती है कि अमेरिका को भारत और रूस के साथ अपने संबंधों में आई खटास का एहसास हो रहा है। 

अब नरम पड़ते दिख रहे ट्रंप!

अपने दूसरे कार्यकाल में कई देशों पर टैरिफ वॉर थोपने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब नरम पड़ते दिख रहे हैं। इस टैरिफ वॉर ने दोनों देशों के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया था। ट्रंप के पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह बात समझ आ गई है कि उनकी नीतियों ने भारत को चीन और रूस के साथ हाथ मिलाने पर मजबूर कर दिया है। 

Advertisment
TRUTH DETAILS
TRUTH DETAILS Photograph: (TRUTH DETAILS)

इस पोस्ट को लेकर जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जो भारत की तरफ से एक संतुलित और सतर्क रुख को दर्शाता है। 

क्या भारत-अमेरिका संबंध फिर पटरी पर आएंगे? 

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान महज एक पोस्ट नहीं है, बल्कि यह एक संकेत हो सकता है कि अमेरिका भारत को चीन के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है। इस बयान के बाद अब यह सवाल खड़ा होता है कि क्या ट्रंप प्रशासन भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा? 

SCO Summit 2025 | trump tariff india | Modi Putin Xi | New World Order

New World Order Modi Putin Xi trump tariff india SCO Summit 2025
Advertisment
Advertisment