/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/Dvk87KbLHm4g8N71DLsr.jpeg)
Photograph: (GOOGLE)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/GOD5zH1cA7VgXbTM4SVZ.jpeg)
आग की जड़ में हॉलीवुड
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी आग ने इतना भयानक रूप ले लिया है कि हॉलीवुड भी इसकी चपेट में आ गया है। आग अब हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है, जहां वार्नर ब्रदर्स और वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो जैसे बड़े स्टूडियो मौजूद हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/p0acUtR0dnrSsUjm81vK.jpg)
कहां लगी थी पहले आग?
आग सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में लगी थी, जो धीरे-धीरे ईटन और हर्स्ट के जंगलों तक फैल गई। अब इससे हॉलीवुड के सितारों में भी डर का माहौल बन गया है। आग ने पूरी पहाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया है, अब वो इलाके भी आग की चपेट में हैं जहां हॉलीवुड सितारों के घर या दफ्तर हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/qNd6aIF3DgllUR9rUqtO.jpg)
हवा बनी काल
आग पर काबू पाने के प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा है। जिसके चलते बड़ी इमारतों के साथ-साथ रिहायशी मकान भी इस आग की चपेट में आ गए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/ebCCmWUK1P6zCVt2D8B3.png)
बुधवार को हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई थी आग
बुधवार तक आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई थी। एक लाख से ज़्यादा लोग अपना घर छोड़कर जा चुके हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/YY8hEeKVrWNE7rVLLuyb.png)
हॉलीवुड हिल्स
हॉलीवुड हिल्स को अमेरिका फिल्म उद्योग का एक हिस्सा माना जाता है, यह 60 एकड़ में फैला हुआ है। "सनसेट फायर" ने इस क्षेत्र में तबाही मचाई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/OszxH7N7JhRPrCHUusMZ.png)
कैसे लगी आग?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह आग सांता एना हवाओं (आमतौर पर सर्दियों के महीनों में चलने वाली हवाएं) के कारण लगी है। चूंकि इस साल बारिश कम हुई है और पूरा इलाका सूखा है, इसलिए आग तेजी से फैल रही है।