/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/Y0xj2luTCF2oQyMXR87O.jpg)
DONALD TRUMP NEWS UPDATES
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान को लेकर रुख पर पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को “सूट पहना ओसामा बिन लादेन” बताते हुए कहा कि उनके हालिया परमाणु हमले के संकेत को नजरअंदाज करना भारत के लिए खतरनाक हो सकता है। रुबिन ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने ट्रंप के अहंकार का फायदा उठाकर उन्हें यकीन दिलाया है कि वह नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं, और इसकी कीमत भारत चुका रहा है।
असीम मुनीर का विवादित बयान
फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने कहा कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा”। उन्होंने भारत को चेतावनी दी कि अगर जल प्रवाह रोका गया या पूर्वी मोर्चे से युद्ध थोपा गया तो गंभीर परिणाम होंगे।अमेरिकी सरकार ने इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इसके तुरंत बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके धड़े मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया, जो पाकिस्तान की पुरानी मांग रही है।
रुबिन का ट्रंप पर तीखा वार
ANI से बातचीत में रुबिन ने कहा-डोनाल्ड ट्रंप एक व्यापारी हैं, नैतिकता या विचारधारा उनके लिए मायने नहीं रखती। पाकिस्तानियों ने उनके अहंकार को भुनाया है। भारत के साथ उनका तनाव केवल व्यापारिक नीति नहीं, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि भारत ने उनके भारत-पाक मध्यस्थता प्रस्ताव को ठुकराया था।
पाकिस्तान को बताया “असफल राष्ट्र”
रुबिन ने पाकिस्तान को “असफल राष्ट्र” करार देते हुए कहा कि जिस तरह सील टीम 6 ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, वैसे ही भविष्य में किसी अमेरिकी प्रशासन को पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित करने के लिए कार्रवाई करनी पड़ सकती है।
अमेरिका की पाकिस्तान नीति पर सवाल
Advertisment
रुबिन ने याद दिलाया कि पिछले 50 वर्षों में अमेरिका ने बार-बार याह्या खान, जिया-उल-हक, परवेज़ मुशर्रफ और अब असीम मुनीर जैसे सैन्य शासकों को तरजीह दी है, जबकि पाकिस्तान की निर्वाचित सरकारों को नजरअंदाज किया गया है।
donald trump | असीम मुनीर बयान | pakistan | Mike Rubin Pentagon
Advertisment