/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/JHxtsrz4UHwZyXO3NCMT.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
म्यांमार, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
Myanmar earthquake News: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से भारी तबाही हुई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक भूकंप से म्यांमार में करीब 35 लाख लोग बेघर हो गए हैं। शुक्रवार सुबह आई इस तबाही के बाद से रुक- रुककर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मांडले में रविवार को भी 5.1 तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया। लोगों में भयंकर दहशत बनी हुई है। मरने वालों की संख्या 1700 से अधिक हो गई है, जबकि करीब साढ़े तीन हजार घायल और 300 से अधिक लापता हैं। थाईलैंड में नुकसान कम हुआ है लेकिन वहां भी मौतों का आंकड़ा 18 तक पहुंच गया है।
भारत ने चलाया हुआ है राहत अभियान ब्रह्मा
Advertisment
पड़ोसी होने के नाते भारत सबसे पहले इस त्रासदी में मदद करने पहुंचा। भारत ने राह सामग्री के साथ ही एनडीआरएफ की एक्सपर्ट टीम के जरिए म्यांमार में ऑपरेशन ब्रह्मा चलाया हुआ है। आपदा राहत बल बचाव कार्य में जुटा हुआ है। भारत अब तक पांच सैन्य विमानों और दो जहाजों से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सकीय उपकरण भेज चुका है।
भूकंप के बाद भी हमले जारी
बड़ी हैरत की बात यह है कि जब म्यांमार भारी त्रासदी से गुजर रहा है, उस वक्त भी म्यांमार की सेना ने नागरिक इलाकों पर हमले जारी रखे हैं। सशस्त्र विरोध समूहों ने सेना के इन हमलों की निंदा की है। सेना और करेन नेशनल यूनियन के बीच संघर्ष जारी है। राष्ट्रीय एकता सरकार ने दो सप्ताह के लिए सैन्य कार्रवाई नोकने की घोषणा की है, लेकिन सेना के हमले जारी हैं। बता दें कि म्यांमार में 2021 में सेना ने चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट कर दिया था, तब से ही वहां सेना और करेन नेशनल यूनियन के बीच संघर्ष जारी है।
Advertisment