/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/heavy-rain-in-nepal-2025-10-05-15-36-03.jpg)
काठमांडू, वाईबीएन न्यूज। नेपाल में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। पूर्वी और मध्य नेपाल में भूस्खलन, बिजली गिरने और बाढ़ की घटनाओं में अब तक कम से कम 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि “काठमांडू पोस्ट” ने पूरे देश में 39 लोगोंं के मरने की पुष्टि की है। सशस्त्र पुलिस बल (APF) और स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी इलाम जिले में हुआ है, जहां कई गांव भूस्खलन की चपेट में आ गए।
Monsoon-induced disasters kill 39 across country
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) October 5, 2025
Koshi province reports 36 deaths, three killed in Madhesh.https://t.co/A9IPQrXzGE
पूर्वी इलाम जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
APF के संयुक्त प्रवक्ता शैलेन्द्र थापा के अनुसार, भारत सीमा से सटे इलाम जिले में विभिन्न घटनाओं में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोग बाढ़ में बहकर लापता हो गए। देश के अन्य हिस्सों में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्राधिकरण (NDRRMA) ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, हालांकि बारिश और भूस्खलन के कारण कई सड़कों पर रास्ते बंद हैं।
अविरल वर्षाका कारण भएका बाढी पहिरो र चट्याङका कारण देशभरि कस्ता घटना भए?https://t.co/fvtor7yHwO#BBCNepali#Landslides#RoadSafetyNepal
— BBC News Nepali (@bbcnepali) October 5, 2025
कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोले गए
भारी बारिश से सप्तकोशी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं। सुनसरी जिले के मुख्य जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नदी का बहाव 3.35 लाख क्यूबिक फीट प्रति सेकंड से अधिक हो गया है। निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। लगातार बारिश से राहत और बचाव टीमों के लिए प्रभावित इलाकों तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। कई सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है। केंद्र सरकार से हेलीकॉप्टर सहायता की मांग की गई है ताकि चिकित्सा और राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाई जा सके।