Advertisment

न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, फायरिंग में तीन की मौत, अफरा-तफरी

वारदात रविवार तड़के उस वक्त हुई जब “टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज” बंद होने वाला था. पुलिस के मुताबिक कई हमलावरों ने अंदर घुसकर फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

author-image
Mukesh Pandit
Bruklin firing
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क :अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। ब्रुकलिन के क्राउन हाइट्स इलाके में एक रेस्टोरेंट के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं गईं। इस गनफायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आस-पास के लोग डर के साए में समय बिता रहे हैं.

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

ये वारदात रविवार तड़के उस वक्त हुई जब “टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज” बंद होने वाला था. पुलिस के मुताबिक कई हमलावरों ने अंदर घुसकर फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। फायरिंग में घायल 8 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले संदिग्ध मौके से फरार हो गए और उनकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखा कि पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट के अंदर खून के धब्बों और बिखरे शीशों के बीच खड़े हैं। यह दृश्य घटना की भयावहता बयां करता है। न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश मीडिया को बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे पुलिस को फायरिंग की कॉल मिली। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां खून से सनी फर्श और टूटे शीशों के बीच लोग घायल हालत में पड़े थे। मारे गए तीनों शख्स पुरुष थे, इनमें से एक की उम्र 27 और दूसरे की 35 साल बताई गई है, जबकि तीसरे की उम्र अभी स्पष्ट नहीं है।  New York shooting | restaurant firing New York | New York crime news | america | america news not present in content

america america news New York shooting restaurant firing New York New York crime news
Advertisment
Advertisment